क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिलचस्प है जयललिता-शशिकला की कहानी: करोड़ों की संपत्ति, सीएम की कुर्सी, भ्रष्टाचार और जेल...

एआईएडीएमके की महासचिव वी.के. शशिकला चार साल के लिए जेल चली गईंं उन्हें सुप्रीमकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी पाया गया है।

Google Oneindia News

चेन्नई। तमिलनाडु की सीएम का सपना देखने वाली ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के. शशिकला चार साल के लिए जेल चली गईं। उन्हें सुप्रीमकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी पाया। जिसके बाद एक बार फिर उनके घर से मिली संपत्तियों का ब्यौरा चर्चा में आ गया है।

Video: जेल जाने से पहले 'अम्मा' की समाधि पर 3 बार हथेली ठोक शशिकला ने ली शपथVideo: जेल जाने से पहले 'अम्मा' की समाधि पर 3 बार हथेली ठोक शशिकला ने ली शपथ

हर काम साथ-साथ, सुख भी और दुख भी

हर काम साथ-साथ, सुख भी और दुख भी

राज्य की दिवंगत सीएम और अम्मा के नाम से विख्यात जे जयललिता हमेशा से अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के बीच सुर्खियां बनी थीं। जिसमें उनका साथ दिया उनकी हमराज, सखि और हमसाया शशिकला नटराजन ने, आज जयललिता तो दुनिया में मौजूद नहीं लेकिन शशिकला अभी भी अपनी मित्र के साथ किए गए कामों का भुगतान कर रही हैं।

साल 1996 में पहली बार हुई थी चर्चा

साल 1996 में पहली बार हुई थी चर्चा

आय से अधिक संपत्ति का मामले का विवाद साल 1996 में शुरू हुआ था। पहली बार जयललिता को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, तब उनके पास से लगभग 30 किलो हीरे जड़ित सोने के गहने, 10 हजार महंगी साड़ियां, 750 जोड़ी जूतियां, 91 डिजाइनर घड़ियां और 19 महंगी गाड़ियां बरामद की गई थी।

41.63 करोड़ रुपए की चल संपत्ति

41.63 करोड़ रुपए की चल संपत्ति

खुद जयललिता ने अपनी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा तब किया था जब उन्होंने आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था। जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में 41.63 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 72.09 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति की जानकारी दी थी, जिसमे 44 करोड़ का पोएस गार्डन का बंगला, 8 कारें और 22 किलो सोना शामिल था।

21 किलो 280 ग्राम सोने के आभूषण

21 किलो 280 ग्राम सोने के आभूषण

इस हलफनामें में खास बात ये थी कि 21 किलो 280 ग्राम सोने के आभूषण कर्नाटक में ट्रेजरी के पास जमा बताया गया था जिसके मुल्यों का आकलन नहीं किया जा सकता था। जयललिता ने खुलासा किया था कि उनके पास 3.12 करोड़ रुपए के 1250 किलोग्राम चांदी का सामान है।

पांच कंपनियों में थीं पार्टनर

पांच कंपनियों में थीं पार्टनर

जबकि कोर्ट के मुताबिक जयललिता पांच कंपनियों में पार्टनर थीं। इस पार्टनरशिप की कीमत 27.44 करोड़ रुपए थी। ये कंपनियां हैं- श्री जया पब्लिकेशंस, शशि एंटरप्राइज, कोडानाद एस्टेट, रॉयल वैलरी फ्लोरिटेक एक्सपोर्ट्स और ग्रीन टी एस्टेट।

24 हजार स्क्वेयर फीट का बंगला

24 हजार स्क्वेयर फीट का बंगला

  • जयललिता के पास वेदा नीलयम में 24 हजार स्क्वेयर फीट में फैला उनका घर था, जिसकी कीमत साल 2015 में 44 करोड़ रुपए की थी।
  • तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के जीडीमेटला गांव में उनके पास 14.50 एकड़ खेती की जमीन थी। यह जमीन उन्होंने 1968 में खरीदी थी।
टेम्पो ट्रेवलर, एक महिंद्रा जीप, एक एंबेसेडर

टेम्पो ट्रेवलर, एक महिंद्रा जीप, एक एंबेसेडर

जयललिता के पास दो Toyota Prado SUVs थीं जिसकी कीमत 40 लाख रुपए थी। उनके नाम एक टेम्पो ट्रेवलर, एक महिंद्रा जीप, एक एंबेसेडर, एक महिंद्रा बोलेरो, एक स्वराज माजदा मैक्सी और 1990 की कंटेसा थी। इन सभी की कीमत 42 लाख रुपए थी।

सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी

1996 में तत्कालीन जनता पार्टी के नेता और अब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मुकदमा दायर कर आरोप लगाया था कि जयललिता ने 1991 से 1996 तक सीएम पद पर रहते हुए 66.44 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति इकट्ठा की थी।

वीके शशिकला

वीके शशिकला

आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए वीके शशिकला को दोषी करार दिया , साथ ही चार साल की सजा सुनाई।इस मामले में कोर्ट ने शशिकला पर 10 करोड़ का जुर्माना भी लगाया। इस फैसले के बाद शशिकला 10 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगी और ना ही सीएम बन सकती हैं।

पिक्चर अभी बाकी है....

पिक्चर अभी बाकी है....

लंबे वक्त तक जयललिता के साथ रही शशिकला पर उकसावे और आपराधिक षड़यंत्र का आरोप था जो कि साबित हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हो चुका हैै, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला और दो अन्य को सजा और जुर्माने का आदेश दिया और इस तरह से आज की तारीख में मखमली बिस्तर पर सोने वाली और आलीशान बंगले में रहने वाली शशिकला जेल चली गईं। इस कहानी का फिलहाल अंत तो यही दिख रहा,लेकिन वक्त करवट लेता है इसलिए कहा जा सकता है कि पिक्चर अभी बाकी है.....जिसका इंतजार सबको है।

Comments
English summary
The Supreme Court while upholding the conviction said that Jayalalithaa and her close aide Sasikala had crores worth of property which also included, gold, cars and watches.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X