क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर धारा 370 को हटाया तो कश्मीर में नहीं दिखाई देगा तिरंगा: विधायक जावेद राणा

अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जावेद राणा ने जम्मू कश्मीर में देश के राष्ट्रीय ध्वज को लेकर विवादित बयान दिया है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक जावेद राणा ने जम्मू कश्मीर में देश के राष्ट्रीय ध्वज को लेकर विवादित बयान दिया है। जावेद राणा ने एक रैली में अपने समर्थकों के सामने कहा कि अगर अनुच्छेद 35A में कोई बदलाव किया गया या धारा 370 को हटाया गया तो भारतीय झंडा कश्मीर में दिखाई नहीं देगा। आपको बता दें कि जावेद राणा इससे पहले भी भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को लेकर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।

'धारा 370 की वजह से हम देश से जुड़े हैं'

'धारा 370 की वजह से हम देश से जुड़े हैं'

जावेद राणा ने रैली में कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडिया के माध्यम से अनुरोध करना चाहता हूं कि धारा 370 और अनुच्छेद 35A में किसी तरह की छेड़छाड़ ना की जाए। धारा 370 की वजह से ही हम इस देश से जुड़े हुए हैं। अगर धारा 370 को खत्म किया गया तो हिंदुस्तान के साथ हमारे संबंध खत्म हो जाएंगे। अगर अनुच्छेद 35A में कोई बदलाव किया गया या धारा 370 को हटाया गया तो भारतीय झंडा कश्मीर में दिखाई नहीं देगा।'

ये भी पढ़ें- 10 रुपये का सिक्का लेने से दुकानदार ने किया इंकार, कोर्ट ने सुनाई ये सजाये भी पढ़ें- 10 रुपये का सिक्का लेने से दुकानदार ने किया इंकार, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

गौरतलब है कि पिछले दिनों जावेद राणा ने जम्मू कश्मीर के शोपियां में स्कूल बस पर पत्थरबाजी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पत्थरबाजों को आरएसएस और केंद्रीय एजेंसियों का समर्थन मिला हुआ है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2017 में कहा था कि भारतीय सेना और पुलिस उनकी मदद नहीं करती है। राणा ने कहा कि वो एक मंत्री के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे और परेशानी में उनकी मदद नहीं की गई। राणा के इस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था।

कौन हैं जावेद राणा

कौन हैं जावेद राणा

जावेद राणा कश्मीर की मेंढर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक हैं। राणा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। राणा ने जब पत्थरबाजों को आरएसएस का समर्थन वाला बयान दिया था तो नेशनल कॉन्फ्रेंस की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने इसपर आपत्ति जताई थी। कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के शीर्ष नेतृत्व से इस बयान का खंडन करने की मांग भी की थी।

ये भी पढ़ें- NRC Draft: देश के पांचवें राष्‍ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार के सदस्‍य भी ड्राफ्ट से बाहरये भी पढ़ें- NRC Draft: देश के पांचवें राष्‍ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार के सदस्‍य भी ड्राफ्ट से बाहर

Comments
English summary
Javed Rana, National Conference MLA Gives Controversial Statement Over Indian Flag in Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X