क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रमजान के बीच जावेद अख्‍तर का बड़ा बयान- बंद हो लाउडस्‍पीकर पर अजान, होती है दूसरों को दिक्‍कत

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर, जाने-माने शायर और लिरिस्ट राइटर जावेद अख्तर शनिवार को किए गए अपने एक ट्वीट के चलते विवादों के घेरे में आ गए हैं। जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, "भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउड स्पीकर पर अजान हराम थी। इसके बाद ये हलाल हो गई और इस कदर हलाल हुई कि इसकी कोई सीमा ही नहीं रही।अजान करना ठीक है लेकिन लाउड स्पीकर पर इसे करना दूसरों के लिए दिक्कत का सबब बन जाता है। मुझे उम्मीद कि कम से कम इस बार वो इसे खुद करेंगे।"

रमजान के बीच जावेद अख्‍तर का बड़ा बयान- बंद को लाउडस्‍पीकर पर अजान, होती है दूसरों को दिक्‍कत

जावेद अख्‍तर का ट्वीट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं को दौर तेज हो गया है। एक मुस्लिम यूजर ने लिखा, 'आपकी राय से असहमत हूं। कृपया ऐसी टिप्पणियां ना करें जो कि इस्लाम और उसे मानने वालों से संबंधित हों। आपको ये बात पता होना चाहिए कि हम हर बार ऊंची आवाज में गाने नहीं चलाते और ना ही शैतान के हाथों में खेल रहे हैं। अजान किसी को प्रार्थना और जिंदगी के सही रास्ते पर चलने के लिए बुलाने का सबसे सुंदर तरीका है।'

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "लाउड स्पीकर्स पर सिर्फ अजान को बैन करने की बात कहकर तुम्हें अपनी सेकुलरिज्म साबित करने की जरूरत नहीं है। बैन करना है तो लाउड स्पीकर को पूरी तरह से बैन किया जाना चाहिए। चाहे ये गणेश चतुर्थी पर हो अजान पर, रविवार को या फिर किसी अन्य धार्मिक मौके पर। वीआईपी शादियों में होने वाले शोर को भी हमें नहीं भूलना चाहिए।"
उल्‍लेखनीय है कि जावेद अख्तर के बयान के बाद रमजान के महीने में एक लंबी चौड़ी बहस सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है। बता दें कि इससे पहले सोनू निगम लाउड स्पीकर पर अजान से जुड़े बयान देकर अचानक विवादों में आ गए थे।

कास्टिंग काउच को लेकर एक्‍ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने किया खुलासा, बोलीं- मेरे साथ भी ये हुआ लेकिन मैंने... कास्टिंग काउच को लेकर एक्‍ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने किया खुलासा, बोलीं- मेरे साथ भी ये हुआ लेकिन मैंने...

सोनू निगम ने कहा था कि उनके घर के पास बहुत सी मस्‍जिदें हैं, जहां अक्सर उन्हें सुबह-सुबह अजान सुननी पड़ती है, जबकि वो सुनना नहीं चाहते हैं। सोनू निगम की इस बात पर उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। बता दें कि जावेद अख्तर सभी समसामयिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं।

Comments
English summary
Azaan is an integral part of the faith, not the gadget, says veteran writer-lyricist Javed Akhtar, asking that the Islamic call to prayer on loudspeakers should be stopped as it causes "discomfort" to others.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X