क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा हमले के बाद जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने ठुकराया पाकिस्तान का न्योता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर लेखक-शायर जावेद अख्तर ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के कराची में होने वाले लिटरेचर कॉन्फ्रेंस में शामिल ना होने का फैसला किया है। जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाले थे। पुलवामा हमले के बाद उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

कराची जाने का न्योता ठुकराया

कराची जाने का न्योता ठुकराया

जावेद अख्तर ने पुलवामा हमले के बाद ट्वीट किया, 'कराची आर्ट काउंसिल ने हमें आमंत्रित किया था, शबाना और मैं दो दिन के लिए कैफी आजमी और उनकी कविताओं पर होने वाली लिट कॉन्फ्रेंस के लिए वहां जाने वाले थे। हमने यह दौरा रद्द कर दिया है। भारत-पाक युद्ध के दौरान साल 1965 में कैफी साहब ने एक कविता लिखी थी,... और फिर कृष्ण ने अर्जुन से कहा..'

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी, पुलवामा हमले के शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगाये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी, पुलवामा हमले के शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा

शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी

जावेद अख्तर ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और सीआरपीएफ संग अपने रिश्ते के बारे में बताया। जावेद अख्तर ही नहीं पूरा बॉलीवुड इस कायरतापूर्ण हमले की एक स्वर में आचोलना कर रहा है। कई कलाकारों ने ट्वीट के जरिए पुलवामा हमले पर शोक जताया था। वहीं कुछ कलाकारों ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की थी।

आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद

आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 CRPF के जवान शहीद हो गए। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आतंकियों की मदद करने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर देशभर से आवाजें उठ रही हैं, लोगों में गुस्सा है, वे जगह-जगह पाकिस्तान का पुतला फूंक रहे हैं और केंद्र सरकार से इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं। पुलवामा हमले पर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी जिसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी दलों ने सरकार का साथ देने की बात कही और इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पास किया गया।

Comments
English summary
javed akhtar and shabana azmi refuses pakistan's invitation after pulwama attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X