
Modi In Japan: 'क्वाड सम्मेलन' में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे टोक्यो, हुआ भव्य स्वागत
टोक्यो, 23 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'क्वाड सम्मेलन' में शामिल होने के लिए आज टोक्यो पहुंच गए हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ है। पीएम मोदी की ये यात्रा काफी अहम है। अपने दो दिन के दौरे पर पीएम मोदी 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मालूम हो कि 'क्वाड सम्मेलन' 24 मई को है, जिसमें पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ,ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मिलेंगे।

मालूम हो कि जिस वक्त पीएम मोदी एयरपोर्ट पर उतरे उस वक्त उनका भव्य स्वागत हुआ, एयरपोर्ट के बाहर भारतीय मूल के लोगों का भारी जमावड़ा लगा हुआ था,जो कि 'मोदी-मोदी', 'भारत मां के शेर' और ' भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे। पीएम मोदी ने किसी को निराश नहीं किया और मुस्कुराते हुए, हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। यहां तक कि उन्होंने कुछ भारतीयों से बात भी की और उनसे कुशल मंगल पूछा, जिनमें से कुछ लोगों ने अपनी खुशी मीडिया से भी बांटी और कहा कि वो पीएम मोदी का स्वागत करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
पीएम मोदी से मिलकर बच्चे बहुत खुश
पीएम मोदी का स्वागत करने वालों में कुछ बच्चे भी थे, जिन्होंने पारंपरिक लिबास पहनकर पीएम मोदी का अनोखे रूप से वेलकम किया। पीएम मोदी सबसे प्यार से मिले और आशीर्वाद दिया, कुछ बच्चों मे पीएम मोदी से ऑटोग्राफ भी मांगे तो पीएम मोदी ने सबको स्नेह के साथ अपना ऑटोग्राफ भी दिया। पीएम मोदी और बच्चों की मुलाकात की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
INSACOG ने की कोरोना के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट की पुष्टि, वैक्सीनेट हो चुके मरीज हुए संक्रमित
PMO ने किया था Tweet
मालूम हो कि पीएम मोदी के जापान रवाना होने से पहले PMO की ओर से इस दौरे के बारे में जानकारी दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि 'जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 मई तक टोक्यो, जापान का दौरा करेंगे, वो वहां पर क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे।'
'नए अवसर लेकर आएगी ये मुलाकात'
तो वहीं पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके कहा था कि 'आज शाम मैं दूसरे इन-पर्सन क्वाड समिट में भाग लेने के लिए जापान के लिए रवाना हो रहा हूं। क्वाड लीडर्स को एक बार फिर से आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि ये मुलाकात नए अवसर लेकर आएगी।'
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Tokyo, Japan to participate in the Quad Leaders’ Summit as part of his 2-day tour starting today, May 23, at the invitation of Japanese Prime Minister Fumio Kishida.
(Source: DD) pic.twitter.com/Xsy9qZpXFg
— ANI (@ANI) May 22, 2022
Prime Minister Narendra Modi arrives in Tokyo, Japan to participate in the Quad Leaders’ Summit as part of his 2-day tour starting today, May 23, at the invitation of Japanese Prime Minister Fumio Kishida. pic.twitter.com/MWD5WfR4x8
— ANI (@ANI) May 22, 2022
#WATCH | Amid chants, Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from the Indian diaspora in Tokyo, Japan
He will be participating in Quad Leaders’ Summit as part of his 2-day tour starting today, May 23. pic.twitter.com/Owqx1GXksm
— ANI (@ANI) May 22, 2022
#WATCH | Japan: Indian diaspora in Tokyo calls PM Modi "Bharat Ma Ka Sher" as they hail him with chants and placards.
PM Modi will be participating in Quad Leaders’ Summit as part of his 2-day tour starting today, May 23. pic.twitter.com/aIQ8gyE62V
— ANI (@ANI) May 23, 2022
#WATCH | "Waah! Where did you learn Hindi from?... You know it pretty well?," PM Modi to Japanese kids who were awaiting his autograph with Indian kids on his arrival at a hotel in Tokyo, Japan pic.twitter.com/xbNRlSUjik
— ANI (@ANI) May 22, 2022