क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्मृति ईरानी ने छेड़ी TwitterAntakshari, एकता ने दिया साथ लेकिन करण से हो गई गलती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया है, इतना ही नहीं पीएम मोदी ने शाम पांच बजे सभी लोगों से अपने बालकनी में खड़े होकर ताली और थाली बजाने की अपील की है. ये दरअसल उन लोगों के लिए हौसला अफजाई होगा जो इस संकट की घड़ी में भी आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर निकलकर काम कर रहे है, इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, मीडियाकर्मियों को धन्यवाद अर्पित करने का आह्वान किया है।

स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर लिखा . बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम...

स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर लिखा . बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम...

लोगो ने पीएम की बात मानते हुए अपने आप को घरों में कैद कर लिया है, आज संडे का दिन है, ऐसे में काफी लोग, घर में बोर हो रहे हैं, लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे थे कि वो क्या करें, कैसे अपना दिन काटें, जिनको जवाब दिया केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने, जिन्होंने Tweet किया-बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम, शुरू करो अंताक्षरी लेकर प्रभु का नाम।

यह पढ़ें: Janta Curfew: आज शाम 5 बजे थाली या ताली बजाने को क्यों कहा PM मोदी ने, क्या है इसके पीछे का कारण?यह पढ़ें: Janta Curfew: आज शाम 5 बजे थाली या ताली बजाने को क्यों कहा PM मोदी ने, क्या है इसके पीछे का कारण?

यूजर्स खेलने लग गए अंताक्षरी

बस फिर क्या था सारे यूजर्स स्मृति ईरानी के सुझाए लाजवाब खेल में जुट गए और देखते ही देखते ट्विटर पर #TwitterAntakshari ट्रेंड होने लगा, दरअसल स्मृति ने ट्वीट किया कि 'हम 130 करोड़ का परिवार हैं, तो टैग करना मुश्किल है कि अगला गाना कौन गाएगा, इसलिए अपना गाओ या गाना ट्वीट करो क्योंकि ये अपनी मर्जी वाला #TwitterAntakshari है।

एकता ने गाया-मुसाफिर हूं यारों न घर है ना ठिकाना...

स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं, कोई गाना लिख रहा है तो कोई विडियो शेयर कर रहा है. ऐसे में टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी इसमें भाग लिया, एकता ने ट्वीट कर लिखा, 'TwitterAntakshari मेरे फेवरेट गानों में से एक के साथ, मुसाफिर हूं यारों न घर है ना ठिकाना, मुझे चलते जाना है....बस चलते जाना. आगे गाते जाओ.' बता दें कि ये गाना एकता के पापा और बीते जमाने के सुपरस्टार जितेंद्र पर फिल्माया गया है।

करण जौहर ने गाया गलत गाना

तो वहीं इस अंताक्षरी में मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर भी शामिल हुए लेकिन उन्होंने गलत गाना गा दिया, जिससे लोग उनकी खिंचाई भी करने लगे, उन्होंने ट्वीट किया, 'हेल्लो जी, अंताक्षरी मेरा पसंदीदा टाइमपास है. तो मैं अपने पसंदीदा गाने के साथ जरूर सहयोग देना चाहूंगा, 'लग जा गले... के फिर ये हसीन रात हो ना हो... शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो...' अब आपकी बारी'

करण हुए डिसक्वालिफाई

करण जौहर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, 'कोरोना के समय में 'लग जा गले' गलत गाना है' इसपर करण जोर से हंस पड़े और लोगों ने भी उनके जमकर मजे लिए।

यह पढ़ें: CoronaVirus Effect in India: शाहीन बाग की महिलाओं से स्वरा भास्कर की अपील- सड़कें खाली कर दें

Comments
English summary
Smriti Irani starts Twitter Antakshari, Karan Johar sings wrong song during Corona, Ekta joins thisAntakshari.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X