जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सीआरपीएफ टीम पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, दो जवान घायल
अनंतनाग। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों सीआरपीएफ टीम पर ग्रेनेड से हमला किया है। हमले में दो जवानों के घायल होने की खबरें हैं। हमला अनंतनाग में लाल चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच पर हुआ है और यह टीम यहां पर तैनात थी। हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। घटना में और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

इस हमले से पहले शुक्रवार को ही बारामूला जिले के तहत आने वाले सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। सोपोर में जिस जगह पर आज एनकाउंटर हुआ है वह जगह राजधानी श्रीनगर से 50 किलोमीटर की दूरी पर है। इस ऑपरेशन को सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वॉइन्ट टीम ने अंजाम दिया था।इससे पहले नार्थ कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।
Two security personnel receive minor injuries in a grenade attack on CRPF party deployed at State Bank of India branch at Lal Chowk in Anantnag; Area cordoned off. (Visuals deferred by unspecified time) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/QLy10m1l4w
— ANI (@ANI) August 3, 2018
अधिक श्रीनगर समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!