क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में ग्रेनेड हमले में CRPF का एएसआई घायल
नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है। अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलवामा जिला के त्राल में सीआरपीएफ के जवान रविवार सुबह क्षेत्र में गश्त पर निकले थे कि इस दौरान अचानक आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। ग्रेनेड सीधा बस स्टैंड त्राल के पास सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन के मोबाइल बंकर पर जा लगा। इस ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं।
