क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर: सिख लड़की ने मुस्लिम दोस्त को दान दी किडनी, लेकिन इस कारण नहीं हो पा रहा ट्रांसप्लांट

जम्मू-कश्मीर में एक लड़की ने अपनी दोस्त को किडनी दान में देने का फैसला कर दोस्ती की मिसाल पेश की है। यहां एक 23 वर्षीय व्यवसायी मंजोत सिंह कोहली ने अपनी दोस्त समरीन मलिक को अपनी किडनी देना का फैसला लिया है।

Google Oneindia News
Manjot Singh Kohli

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक लड़की ने अपनी दोस्त को किडनी दान में देने का फैसला कर दोस्ती की मिसाल पेश की है। यहां एक 23 वर्षीय व्यवसायी मंजोत सिंह कोहली ने अपनी दोस्त समरीन मलिक को अपनी किडनी देना का फैसला लिया है। रजौरी की रहने वालीं समरीन मलिक को किडनी ट्रांसप्लांट की सख्त जरूरत है। ऐसे में उधमपुर की रहने वालीं मंजोत उनकी मदद को आगे आईं। उन्होंने अपनी दोस्त समरीन को किडनी देने का फैसला किया और अस्पताल की सारी औपचारिकताओं को पूरा किया, लेकिन आखिर में एक परेशानी आ गई।

समरीन के लिए परिश्ता बन आईं मंजोत

समरीन के लिए परिश्ता बन आईं मंजोत

मंजोत जहां सिख हैं, तो वहीं समरीन मुस्लिम। दोनों के बीच दोस्ती ने लोगों का दिल जीत लिया है। समरीन की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं। उनके परिवार ने उन्हें किडनी दान देने का फैसला लिया, लेकिन किसी की किडनी उनसे मैच नहीं हुई। उनकी मां की किडनी मैच हुई, लेकिन उनकी सेहत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उनकी किडनी लेने से इनकार कर दिया। समरीन का परिवार जब सारी उम्मीदें हार गया, तब मंजोत किसी फरिश्ते की तरह उनकी जिंदगी में आईं।

अनोखी है ये कहानी! बचपन में स्टेशन पर छोड़ गए थे मां-बाप, अब अनाथ बच्चों ने रचाई शादीअनोखी है ये कहानी! बचपन में स्टेशन पर छोड़ गए थे मां-बाप, अब अनाथ बच्चों ने रचाई शादी

मंजोत के पिता नहीं दे रहे इसकी इजाजत

मंजोत के पिता नहीं दे रहे इसकी इजाजत

उधमपुर की रहने वालीं मंजोत ने समरीन को अपनी किडनी देने का फैसला लिया है। उनकी किडनी भी समरीन से मैच कर गई है, लेकिन बस एक मुश्किल है। मंजोत का परिवार इसके लिए राजी नहीं है। जहां समरीन का इलाज हो रहा है, मंजोत के पिता ने उस अस्पताल को लिखा है कि वो अपनी बेटी को किडनी दान देने की इजाजत नहीं देते। मंजोत ने कहा कि वो अपने परिवार की बात समझती है, लेकिन सभी को इन सबसे ऊपर उठना होगा। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें गलत नहीं कह रही। उनके नजरिये से वो सही हैं, लेकिन हमें इन भावनाओं से ऊपर उठना चाहिए और वो करना चाहिए जिसके लिए भगवान ने हमें भेजा है।'

'मैं बालिग हैं और अपने फैसले खुद ले सकती हूं'

'मैं बालिग हैं और अपने फैसले खुद ले सकती हूं'

मंजोत ने कहा कि सभी रिश्ते यहीं रह जाएंगे और किसी की जिंदगी बचाना सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि वो बालिग हैं और अपने फैसले खुद ले सकती हैं। समरीन का इलाज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में हो रहा है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. फारुक जन ने कहा कि डोनर के पिता ने अपनी बेटी के किडनी दान देने पर आपत्ति जताई है।

यूपी पुलिस का एक चेहरा ये भी! डीजीपी ने रात 3 बजे सुनी व्यक्ति की फरियाद, तत्काल की कार्रवाईयूपी पुलिस का एक चेहरा ये भी! डीजीपी ने रात 3 बजे सुनी व्यक्ति की फरियाद, तत्काल की कार्रवाई

आपत्ति के कारण अब तक नहीं हुआ ट्रांसप्लांट

आपत्ति के कारण अब तक नहीं हुआ ट्रांसप्लांट

'वो बालिग हैं, लेकिन प्राधिकरण समिति को प्रो और कॉन्स देखना है। इसलिए समिति, जिसमें स्वास्थ्य एक्सपर्ट, एनजीओ संगठनों, वरिष्ठ नागरिकों और वकीलों के प्रमुख विशेषज्ञ शामिल हैं, वो आश्वस्त नहीं है और उनकी तरफ से कोई मंजूरी नहीं मिली है।' मंजोत ने समरीन को किडनी देने का फैसला कुछ महीने पहले लिया था, लेकिन इजाजत न मिलने के कारण अभी तक किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया है।

Comments
English summary
Jammu -Kashmir: Sikh Girl Donates Kidney To Muslim Friend, Wins Hearts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X