क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परिवार का हाल नहीं ले पा रहे थे कश्मीर में तैनात जवान, NSA डोवाल ने किया ये इतंजाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आर्टिकल 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू है। जम्मू-कश्मीर में 40 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। केंद्र सरकार के फैसले के बाद घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियातन, मोबाइल फोन-इंटरनेट बंद है। वहीं, खबर आ रही है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और सुरक्षाबलों के जवानों के लिए सैटेलाइट फोन की सुविधा मुहैया कराई गई है, इसकी मंजूरी एनएसए अजित डोवाल ने दी है।

सुरक्षाबलों को मुहैया कराए जाएंगे 300 सैटेलाइट फोन

सुरक्षाबलों को मुहैया कराए जाएंगे 300 सैटेलाइट फोन

300 सैटेलाइट फोन सुरक्षाबलों को मुहैया कराए जाएंगे। इन मुश्किल हालातों का सामना कश्मीर के लोगों ही नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों को भी करना पड़ रहा है, जो मोबाइल कनेक्टिविटी ना होने के कारण अपने परिवार की खबर नहीं ले पा रहे हैं। घाटी में हर तरह के सरकारी कामकाज आगने बढ़ता रहे, इसके लिए पहले ही 1000 सैटेलाइट फोन सरकारी अफसरों को दिए गए थे।

ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370 खत्म होते ही संत समिति और विहिप ने दिखाए तेवर, कहा- कश्मीर में तोड़े गए मंदिरों का हो फिर से निर्माण ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370 खत्म होते ही संत समिति और विहिप ने दिखाए तेवर, कहा- कश्मीर में तोड़े गए मंदिरों का हो फिर से निर्माण

एनएसए डोवाल ने दिया आदेश

एनएसए डोवाल ने दिया आदेश

एनएसए अजित डोवाल तीन दिनों से घाटी में ही हैं। आज वे श्रीनगर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की, इसके अलावा उन्होंने हालात का जायजा लिया। वहीं, घाटी में जवानों की मुश्किलों के बारे में मालूम होने पर उन्होंने 300 सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराने का आदेश दिया ताकि वे लोग अपने परिवार से संपर्क कर सकें।

जवान अपने परिवार का हाल नहींं ले पा रहे थे

जवान अपने परिवार का हाल नहींं ले पा रहे थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीरियों की सुरक्षा में तैनात एक जवान ने बताया, मुझे नहीं पता कि अभी मेरे घर पर क्या हो रहा है, केवल मोबाइल फोन ही एक सुविधा थी जिसकी वजह से हम घर पर बात कर लेते थे। लेकिन हमारी ड्यूटी है और हम उम्मीद करते हैं कि वहां सब कुछ ठीक होगा।' बता दें कि 12 अगस्त को ईद है, ऐसे में देश के अन्य हिस्सों में रह रहे कश्मीरी अपने घर पहुंच रहे हैं। हालांकि, वे अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, घाटी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए धारा 144 के बीच थोड़ी ढील दी गई है, लोग नमाज के लिए मस्जिदों में पहुंच रहे हैं।

Comments
English summary
jammu kashmir: nsa ajit doval approves 300 phone for jawans to connect with family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X