क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुंजवान आतंकी हमला: सेना ने 150 घर खाली कराए, दो आतंकी ढेर

हमले के बाद जम्मू में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इलाके में हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन जारी है। जिला प्रशासन ने कैंप के 500 मीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों को बंद रहने के आदेश दिए है।

By Vikash
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवान में स्थित सेना के एक शिविर पर शनिवार तड़के आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद हुए हैं जबकि एक कर्नल रैंक का अफसर और एक सैन्य कर्मी की बेटी समेत चार लोग घायल होने की खबर है। वहीं सेना की कार्रवाई में दो आतंकियों के ढेर होने की खबर है। सुंजवान आर्मी कैंप में सर्च ऑपरेशन जारी है अभी और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है।

सुंजवान आतंकी हमला: मिलिट्री कैंप में सर्च ऑपरेशन जारी, दो आतंकी ढेर

#जम्मू-कश्मीर: सुंजवान आतंकी हमले के बाद सेना ने अब तक 150 घर खाली कराए हैं। सेना ने कहा जब तक सारे आतंकी पकड़े या मारे नहीं जाते ऑपरेशन जारी रहेगा

#जम्मू के सुंजवां में आर्मी कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने फिदायीन हमला किया है, सेना के जवानों ने अपनी शहादत दी है। कैंप में जवानों की फैमिली के लोगों की जान पर खतरा मंडरा है और इसी दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

# सुंजवान आतंकी हमले में मारे गए आतंकियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। आतंकियों को मार गिराने के लिए एयरफोर्स के पैरा कमांडो भेजे गए हैं।आतंकियों को पकड़ने के लिए फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

# जाली काट कर जम्मू-पठानकोट हाईवे पर स्थित इस कैंप में घुसे आतंकियों ने सुबह 4.55 बजे से ग्रेनेड फेंकने और गोली चलानी शुरू कर दी थी। जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है। जानकारी के मुताबिक, 3-4 आतंकी कैंप के एक क्वार्टर में घुस आए है।

#गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे जवान हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जवान आप लोगों का मस्तक झुंकने नहीं देंगे।

#हमले के बाद जम्मू में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इलाके में हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन जारी है। जिला प्रशासन ने कैंप के 500 मीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों को बंद रहने के आदेश दिए है।

#जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सुंजवान में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर तगड़ा हमला बोला है। आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब इस तरह की आतंकी घटनाएं ना होती हों और ये सभी आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं। अगर पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहता है तो उसे आतंकवाद को रोकना होगा।

English summary
Jammu and Kashmir: Militants attack family quarters of Army camp in Sunjwan, two soldiers killed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X