क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे पुलवामा हमले में आतंकियों तक पहुंचा था RDX, अब सामने आया एक बड़ा सच

Google Oneindia News

श्रीनगर। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले को एक साल से ज्‍यादा का समय बीत चुका है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि आखिर जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों के पास इतनी भारी मात्रा में विस्‍फोटक कैसे पहुंचा। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। सूत्रों की मानें तो हमले में जो विस्‍फोटक प्रयोग हुआ था वह लोकल था। इस आतंकी हमले में जैश आतंकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया था। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की तरफ से इस हमले को लेकर कई जानकारियां दी गई हैं।

Recommended Video

Pulwama Attack: पुलवामा में CRPF पर हमले की साजिश का सबसे बड़ा खुलासा | वनइंडिया हिंदी
pulwama-attack-100

यह भी पढ़ें-सेनाओं को मिलिट्री टेनिंग के लिए तैयार वॉरगेम सेंटर Indiaयह भी पढ़ें-सेनाओं को मिलिट्री टेनिंग के लिए तैयार वॉरगेम सेंटर India

आतंकियों ने चुराई थीं जिलेटिन की छड़ें

सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जैश के आतंकियों ने पत्थर की खदानों से लगभग 500 जिलेटिन छड़े चोरी की थीं। फिर उन्होंने अमोनियम नाइट्रेट और अमोनियम पाउडर को आसपास की दुकानों से छोटी-छोटी मात्रा में खरीदा था। आतंकियों ने यह तरकीब इसलिए अपनाई ताकि किसी को भी उन पर शक न हो सके। इसके अलावा आतंकियो के पास आडीएक्स कई बार में छोटी-छोटी मात्रा में पाकिस्तान से पहुंचा था। अखबार ने जांच में शामिल अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारियों के मुताबिक जिलेटिन की छड़ें खुलेआम नहीं बिक सकती हैं। ये छड़े सरकार की ओर से सिर्फ अधिकृत कंपनियों या फिर सरकारी विभाग जैसे भू-विज्ञान विभाग को ही दी जाती हैं। इस आतंकी हमले के लिए मारूति एको गाड़ी का प्रयोग किया गया था। जैश के सुसाइड बाम्‍बर आदिल अहमद डार ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया था।

आतंकियों ने बाजार से खरीदा अमोनियम नाइट्रेट

एक अधिकारी की तरफ से ने बताया गया कि जैश कमांडर मुदस्‍सर अहमद खान, इस्माइल भाई उर्फ लम्बू, समीर अहमद डार और शाकिर बशीर माग्रे ने खादानों से और खेव (पुलवामा), खुन्नम (श्रीनगर), त्राल, अवंतीपोरा और लेथपोरा क्षेत्रों में चट्टानों को तोड़ने वाली कंपनी में प्रयोग होने वाली जिलेटिन की छड़ों को धीरे-धीरे चोरी किया। जैश कमांडर मुदस्‍सर अहमद खान 11 मार्च, 2019 को पिंगलिश में एक मुठभेड़ में ढेर हो गया था। माग्रे को 28 फरवरी 2020 को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने द्वारा गिरफ्तार किया है तो इस्माइल भाई उर्फ लम्बू जैश का कमांडर है। जिलेटिन की छेड़ें जिसमें नाइट्रोग्लिसरीन होता है, इसे खुफिया एजेंसियों से बचाने के लिए पांच किलो और 10 किलो की मात्रा में ही इकट्टठा किया गया। अधिकारी के मुताबिक करीब 70 किलो अमोनियम नाइट्रेट और अमोनियम पाउडर को स्थानीय बाजार से ही खरीदा गया था जबकि 35 किलोग्राम आरडीएक्स पाकिस्तान से लाया गया था। मामले की जांच कर रहे फॉरेंसिक एक्‍सपर्ट्स ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि आत्मघाती हमले में अमोनियम नाइट्रेट, नाइट्रोग्लिसरीन और आरडीएक्स का प्रयोग किया गया था।

Comments
English summary
Jammu Kashmir: Local explosives used in 14 Feruary's Pulwama terror attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X