क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के इस राज्य में चुनाव, लेकिन ना उम्मीदवारों का खुलासा, ना ही हो रहा कोई प्रचार

Google Oneindia News

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 8 अक्टूबर को वोटिंग होगी। राज्य में कुल चार चरणों में 1145 वॉर्ड्स के लिए वोट डाले जाएंगे। लेकिन घाटी में चुनावी माहौल कहीं नजर नहीं आ रहा है। ना कोई चुनाव प्रचार, ना डोर-टू-डोर कैंपेन और ना ही कोई शोर-शराबा दिखाई दे रहा है। हालात ये हैं कि नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम भी सार्वजनिक नहीं किए जा रहे हैं।

इस मामले में अधिकारियों कहना है कि घाटी में होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों के नाम बाहर आने से उनकी जान को खतरा हो सकता है। उनको धमकी दी जा सकती है। घाटी में अभी तक 598 वार्डों, 40 नगरपालिका निकायों के लिए 851 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जम्मू-कश्मीर की 79 नगरपालिका निकायों में 1145 सीटों पर कुल 3005 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बिहार: मुजफ्फरपुर में 1.5 करोड़ की फिरौती के लिए कारोबारी की गोलियों से छलनी कर हत्या बिहार: मुजफ्फरपुर में 1.5 करोड़ की फिरौती के लिए कारोबारी की गोलियों से छलनी कर हत्या

पीडीपी-एनसी ने किया है बहिष्कार

पीडीपी-एनसी ने किया है बहिष्कार

राज्य की दो बड़ी पार्टियां पीडीपी और नैशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनावों का बहिष्कार किया है जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सज्जाद लोन की पार्टी चुनावी मैदान में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रही हैं। घाटी के 598 में, 172 वार्ड में ऐसे हैं जहां एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। जबकि 190 वार्ड में केवल एक ही उम्मीदवार है। वहीं, 40 नगरपालिका निकायों में कम से कम 21 पर वोटिंग होने के आसार नहीं हैं।

चार चरणों में कराए जाएंगे चुनाव

चार चरणों में कराए जाएंगे चुनाव

हालांकि श्रीनगर के 74 वार्डों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। अधिकारियों का कहना है कि श्रीनगर के वार्ड में अभी तक 310 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। कश्मीर डिविजन के दो-तिहाई वोटर श्रीनगर नगर निगम के 74 वॉर्ड्स में हैं। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन भी काफी मुस्तैद नजर आ रहा है। राज्य में चुनाव चार चरणों में कराया जाएगा। चुनाव 8, 10, 13 और 16 अक्टूबर को चार चरणों में कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: मुंबई के बड़े सरकारी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट में घूसखोरी, ACB ने दो लोगों को पकड़ा

Comments
English summary
jammu and kashmir local body polls: No names, no faces, no campaign in valley
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X