क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू कश्‍मीर: शोपियां में वानी गैंग का आखिरी आतंकी लतीफ टाइगर भी ढेर

Google Oneindia News

शोपियां। जम्‍मू कश्‍मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के दो आतंकियों लतीफ टाइगर और तारिक मौलवी को मार गिराया है। लतीफ टाइगर के मारे जाने के साथ ही बुरहान वानी के पूरे गैंग का सफाया हो गया है। दक्षिण कश्‍मीर के तहत आने वाले शोपियां के अदखेरा इलाके में स्थित इमाम साहिब में आतंकियों के साथ एनकाउंटर में आतंकी ढेर हुए हैं। पिछले वर्ष वानी गैंग के आतंकी सद्दाम पैडर को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। उसके बाद से ही लतीफ टाइगर सुरक्षाबलों की रडार पर था। हालांकि अभी तक लतीफ टाइगर के मारे जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एनकाउंटर में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें-जानें अनंतनाग लोकसभा सीट के बारे में सब-कुछ

 एक आतंकी कर चुका है सरेंडर

एक आतंकी कर चुका है सरेंडर

शुक्रवार को सुरक्षाबलों को शोपियां के इमाम साहिब में कुछ आतंकियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना की 34 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स की टीम और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने सर्च ऑपरेशन लॉन्‍च किया था। सद्दाम पैडर को भी शोपियां में ही ढेर किया गया था। वानी ने जून 2015 एक ग्रुप फोटो फेसबुक पर शेयर किया था। इस फोटोग्राफ में वानी को मिलाकर कुल 11 आतंकवादी थे। बुरहान वानी जुलाई 2016 को एनकाउंटर में मारा गया था। इसके बाद गैंग के एक आतंकी तारिक पंडित ने सरेंडर कर दिया था तो बाकी सभी आतंकी अब मारे जा चुके हैं।

फेसबुक पर वायरल हुई थी फोटो

फेसबुक पर वायरल हुई थी फोटो

वानी गैंग के सभी आतंकी साउथ कश्‍मीर के रहने वाले थे। इस फोटोग्राफ ने आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के बीच एक हलचल पैदा कर दी थी। इस फोटो का व्‍हाट्सएप से लेकर फेसबुक और ट्विटर तक पर शेयर किया जा रहा था और न्‍यूज चैनलों पर कई दिनों तक इस फोटो ने सुर्खियां बटोरी थीं। वानी गैंग के एक आतंकी तारिक पंडित ने मई 2016 में सरेंडर कर दिया था और अब वह आतंकवाद से दूर है। साल 2016 में जब हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मारा गया था, उस समय से ही शोपियां में हिंसा का दौर जारी है।

कौन थे वानी गैंग के 11 आतंकी

कौन थे वानी गैंग के 11 आतंकी

वानी गैंग में बुरहान वानी, सबजार भट, सद्दाम पैडर, वसीम मल्‍ला, नसीर अहमद पंडित, इशफाक हमीद, अफाकुल्‍ला भट, आदिल अहमद खांडे और वसीम अहमद शाह। गैंग का एक आतंकी जिसका नाम फोटोग्राफ में अनीस बताया गया था अभी भी सक्रिय है। हालांकि वह वानी गैंग को छोड़ चुका था और इस समय रियाज नाइकू के साथ है जो अल कायदा के संगठन की जिम्‍मेदारी संभाल रहा है। लतीफ टाइगर का असली नाम अनीस था।

अनंतनाग में भी हिजबुल आतंकी ढेर

अनंतनाग में भी हिजबुल आतंकी ढेर

पिछले हफ्ते अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के ही दो आतंकियों को ढेर किया था। इन आतंकियों की पहचान 25 वर्षीय सफदर अमीन भट और बुरहान अहमद गनी के तौर पर हुई थी। भट सिर्फ नौंवी कक्षा तक पढ़ा था और मई 2017 में हिजबुल का हिस्‍सा बना था। गनी को सैफुल्‍ला के नाम से भी जानते थे, वह फिजियोथैरिपी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। जून 2018 से वह संगठन का हिस्‍सा था। शोपियां और पड़ोस के पुलवामा में छह मई को वोटिंग होनी है। शोपियां में अगले एक माह तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। नए आदेशों में अब बिना डीएम या फिर ड्यूटी मजिस्‍ट्रेट के आदेश के बिना कोई भी सभा नहीं हो सकेगी। प्रशासन का कहना है कि तीन मई से यह नियम लागू हो गए हैं और सुरक्षा व्‍यवस्‍था की वजह से एक माह तक जारी रहेंगे।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर खबर के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Jammu Kashmir: Last Hizbul terrorist Lateef Tiger from Buhran Wani gang also died in Shopian and with his elimination, the whole Wani gang is finished.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X