क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

27 फरवरी को बडगाम में अपनी ही मिसाइल का निशाना बन गया था IAF का हेलीकॉप्‍टर Mi17!

Google Oneindia News

Recommended Video

Pakistan ने फिर की बेवकूफी, अपने ही चीनी जेट JF 17 को मार गिराया | वनइंडिया हिंदी

श्रीनगर। 27 फरवरी को बडगाम में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) का हेलीकॉप्‍टर एमआई-17वी5 क्रैश हो गया था। इंग्लिश डेली इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स की ओर से दी गई जानकारी पर अगर यकीन करें तो हो सकता है कि हेलीकॉप्‍टर एक मिसाइल का शिकार हो गया हो। इस हादसे में आईएएफ के दो ऑफिसर्स समेत चार जवान शहीद हो गए थे तो एक आम नागरिक की भी मौत हो गई थी। इकोनॉमिक टाइम्‍स ने अपनी रिपोर्ट में घटना की जांच से जुड़े ऑफिसर्स के हवाले से यह दावा किया है। जांचकर्ता इस घटना में उन तमाम पहलुओं का अध्‍ययन कर रहे हैं जिसकी वजह से हेलीकॉप्‍टर क्रैश हुआ।

यह भी पढ़ें-बडगाम में आतंकियों के पास से फिर मिली स्‍नाइपर राइफल एम4 यह भी पढ़ें-बडगाम में आतंकियों के पास से फिर मिली स्‍नाइपर राइफल एम4

अंतिम क्षणों में क्‍या हुआ इसकी जांच जारी

अंतिम क्षणों में क्‍या हुआ इसकी जांच जारी

26 फरवरी को बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के अगले दिन यानी 27 फरवरी को पाकिस्‍तान एयरफोर्स के 24 जेट जम्‍मू कश्‍मीर में दाखिल हुए थे। जिस समय आईएएफ की तरफ से पाकिस्‍तान को जवाब दिया जा रहा था, उसी समय एक एमआई-17 हेलीकॉप्‍टर के क्रैश होने की खबरों से हड़कंप मच गया। आईएएफ सूत्रों की मानें तो अंतिम क्षणों में क्‍या हुआ इस बात की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि आईएफएफ सिस्‍टम (आईडेंटीटी फ्रेंड ऑर फो) स्विच्‍ड ऑन थे या नहीं, इस बात की पड़ताल भी जारी है।

हो सकता है कोर्ट मार्शल भी

हो सकता है कोर्ट मार्शल भी

सीनियर ऑफिसर्स की मानें तो इस घटना में दोषी जो भी लोग होंगे उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल तक की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। 27 फरवरी को पाकिस्‍तान के फाइटर जेट्स ने राजौरी और सुंदरबनी में भारतीय वायुसीमा क्षेत्र का उल्‍लंघन किया तो एयर डिफेंस अलर्ट एक्टिवेट कर दिया गया था। इस अलर्ट के तहत इस बात की सूचना आईएएफ को मिली कि पाकिस्‍तानी जेट्स, इंडियन मिलिट्री को निशाना बनाने के मकसद से बॉर्डर पार करके अंदर दाखिल हुए हैं।

यूएवी के धोखे में बन गया निशाना

यूएवी के धोखे में बन गया निशाना

एयर डिफेंस अलर्ट में यह बात भी थी कि हो सकता है कि पाक ने हथियार से लैस किसी यूएवी को भेजा हो। इन सबमें हो सकता है कि धीमी गति से उड़ रहे हेलीकॉप्‍टर जैसे एमआई-17 को यूएवी के धोखे में निशाना बना दिया गया हो। इकोनॉमिक टाइम्‍स ने एक ऑफिसर के हवाले से लिखा है, 'जिस समय एयर डिफेंस अलर्ट जारी होता है, उस समय कई बातें होती हैं। कई नियम होते हैं जिन्‍हें हेलीकॉप्‍टस और एयरक्राफ्ट को फालो करना बहुत जरूरी होता है। इसके साथ ही एयरक्राफ्ट को अपना आईएफएफ सिस्‍टम ऑन करना भी जरूरी होता है।'

पाकिस्‍तान ने झाड़ा पल्‍ला

पाकिस्‍तान ने झाड़ा पल्‍ला

आईएएफ ने क्रैश की बात तो मानी थी लेकिन इसका जिक्र नहीं किया था कि क्‍या क्रैश किसी प्रकार के संघर्ष की वजह से हुआ था या फिर इसके लिए कोई और बात जिम्‍मेदार थी। पाकिस्‍तान ने साफ कहा था कि नौशेरा में उसके जेट्स एरियल बैटल में शामिल थे लेकिन हेलीकॉप्‍टर क्रैश में उसके जेट्स का कोई रोल नहीं था। जिस समय क्रैश हुआ उस समय वहां मौजूद लोगों का कहला था कि उन्‍हें अचानक तेज धमाका सुनाई दिया था।

Comments
English summary
Jammu Kashmir: Investigation into Mi17 V5 chopper crash at Budgam on 27Th February.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X