क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू कश्‍मीर: जवान औरंगजेब की हत्‍या में शामिल हिजबुल आतंकी शौकत डार पुलवामा में ढेर

Google Oneindia News

पुलवामा। जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में 48 घंटे बाद एक और एनकाउंटर हुआ। दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा में शनिवार को हुई मुठभेड़ यहां के पंजगाम सेक्‍टर में हुई जो अवंतिपोरा में आता है। इस एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को ढेर किया गया है। जो तीन आतंकी मारे गए हैं उनमें से एक आतंकी पिछले वर्ष जून में सेना के जवान औरंगजेब की हत्‍या में शामिल था। गुरुवार को भी पुलवामा में एक एनकाउंटर हुआ था। उस एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए थे जो जैश-ए-मोहम्‍मद से जुड़े थे।

यह भी पढ़ें-पुलवामा से 5 किलोमीटर दूर अवंतिपोरा एयरबेस पर आतंकी हमले का अलर्टयह भी पढ़ें-पुलवामा से 5 किलोमीटर दूर अवंतिपोरा एयरबेस पर आतंकी हमले का अलर्ट

48 घंटे बाद पुलवामा में फिर ढेर तीन आतंकी

48 घंटे बाद पुलवामा में फिर ढेर तीन आतंकी

अवंतिपोरा के पंजगाम में हुए एनकाउंटर में हिजबुल के आतंकी शौकत डार, इरफान वार और मुजफ्फर शेख को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। शौकत डार, उन आतंकियों के ग्रुप का हिस्‍सा था जिसने औरंगजेब का अपहरण किया था। इसके अलावा उसने इस इलाके में सुरक्षाबलों पर कई और हमलों की साजिश रची थी। शौकत, पंजगाम का ही रहने वाला था। बाकी दो आतंकी इरफान सोपोर के वाडूरा पायेन और मुजफ्फर पुलवामा के तहाब का रहने वाला था।

कई पुलिस वालों की भी ली थी जान

कई पुलिस वालों की भी ली थी जान

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस की ओर से बताया गया है, 'डार उस ग्रुप में शामिल था जिसने साल 2018 में सेना के जवान औरंगजेब की हत्‍या की थी। उसने पुलिसमैन आकिब अहमद वागे की भी पिछले वर्ष हत्‍या की थी। इसके अलावा उसके खिलाफ कई क्राइम केस भी दर्ज थे।'औरंगजेब की पिछले वर्ष जून में उस समय हत्‍या कर दी गई थी जब वह ईद की छुट्टियों पर अपने घर जा रहे थे। औरंगजेब अपने कैंप से पुंछ के लिए रवाना हुए थे, जहां पर उनका घर है और तभी उनका अपहरण कर लिया गया था।

शौर्य चक्र से सम्‍मानित थे औरंगजेब

शौर्य चक्र से सम्‍मानित थे औरंगजेब

औरंगजेब की हत्‍या ने पूरे देश में लोगों के अंदर गुस्‍सा पैदा कर दिया था। पिछले वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्‍हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्‍मानित किया गया था।औरंगजेब के पिता सेना से रिटायर हैं तो उनके चाचा की मौत आतंकियों से लड़ते हुए साल 2004 में हो गई थी। उनके भाई भी सेना में हैं। वह, मेजर रोहित शुक्‍ला की उस टीम में शामिल थे जिसने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी समीर टाइगर को मारने में कामयाबी हासिल की थी।

एयरबेस पर आतंकी हमले का अलर्ट

एयरबेस पर आतंकी हमले का अलर्ट

इंटेलीजेंस सूत्रों की ओर से चेतावनी देते हुए कहा गया है कि आतंकी श्रीनगर और अवंतिपोरा एयरबेस को निशाना बनाने की फिराक में हैं। इंटेलीजेंस अलर्ट के बाद से सुरक्षाबलों इन बेसेज के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। अवंतिपोरा एयरबेस, पुलवामा से बस पांच किलोमीटर की दूरी पर है। यह‍ एयरबेस अवंतिपोरा के मलंगपोरा में है। गुरुवार को पुलवामा और शोपियां के अलावा नॉर्थ कश्‍मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर किया। पुलवामा में दो दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्‍मद के कमांडर खालिद को भी ढेर किया है जोकि पाकिस्‍तान का नागरिक था।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Jammu Kashmir: Hizbul terrorist behind Indian Army jawan Auragzeb's death killed in Pulwama encounter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X