क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सत्यपाल मलिक बोले- भारत कश्मीरी लोगों का अपना देश है, J&K में गांधी को दिखी थी उम्मीद की रोशनी

Google Oneindia News

जम्मू। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि, जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हो रहा था तब महात्मा गांधी को कश्मीर में उम्मीद की रोशनी दिखी थी। क्योंकि यहां हर कोई सद्भाव में रह रहा था। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं और यहां जल्द ही विकास की तमाम योजनाओं की शुरुआत होगी।

Jammu & Kashmir Governor Satya Pal Malik says India is also a country of Kashmiri people
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल मलिक ने कहा कि, जब भारत और पाकिस्तान के इलाकों में हिंसा की स्थितियां थीं, उस वक्त जम्मू-कश्मीर की आवाम पूरे सद्भाव के साथ रह रही थी। इस दृश्य को देखकर महात्मा ने कहा था कि अगर देश में कहीं उम्मीद की किरण है तो वह जम्मू-कश्मीर में है। उन्होंने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं और यहां जल्द ही विकास की तमाम योजनाओं की शुरुआत होगी। राज्यपाल ने कहा कि कश्मीरी लोगों को भरोसे के साथ रहना चाहिए, यह उनका मुल्क है और महात्मा गांधी का मुल्क है।

घाटी के लोगों को संबोधित करते हुए मलिक ने कहा कि गांधी उनकी तारीफ करके गए हैं, ऐसे में हिंदुस्तान के लोगों को उनका सम्मान करना होगा एवं उन्हें साथ रखना होगा। इससे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्लास्टिक मुक्त देश की मुहिम की शुरुआत करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में हर घर शौचालय पहुंचाने का मिशन तो पूरा कर दिया गया, अब प्लास्टिक से इस जन्नत को मुक्त करना है। श्रीनगर के डल झील के किनारे पर स्थित बोटेनिकल गार्डन से प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत हुई।

सत्यपाल मलिक ने कहा, 'कड़ी मेहनत और चुनौतियों के चलते मौजूदा हालातों में कश्मीर को साफ रखने के लिए स्वच्छता कर्मचारियों के कार्य की सरहाना की और कहा कि जब तक आप लोग हैं तब तक कश्मीर है। अगर आप लोग कुछ दिनों के लिए काम छोड़ देंगे तो कश्मीर नरक बन जाएगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए राज्य में उपयोग होने वाले प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने पर भी जोर दिया, जो हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण को नष्ट कर रहा है।

बापू की जंयती पर साबरमती आश्रम पहुंचे PM मोदी, विजिटर बुक में लिखा ये खास मैसेजबापू की जंयती पर साबरमती आश्रम पहुंचे PM मोदी, विजिटर बुक में लिखा ये खास मैसेज

Comments
English summary
Jammu & Kashmir Governor Satya Pal Malik says India is also a country of Kashmiri people
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X