क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर: इस दिन से हट जाएगा NH- 44 पर आम नागरिकों की आवाजाही को लेकर लगा प्रतिबंध

Google Oneindia News

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू को श्रीनगर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर नागरिक को लेकर लगाए गए प्रतिबंध को 27 मई सोमवार से हटाने का फैसला किया है। राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा और सुरक्षा बलों के काफिले की आवश्यकता को देखते हुए आम नागरिकों के यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया था।

jammu kashmir: Governor lift restrictions on civilian movement on NH-44, from 27 may

बता दें कि इससे पहले श्रीनगर और बारामुला के राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर आम नागरिकों से प्रतिबंध को पूरी तरह से हटाने के फैसला लिया था। जिसके अनुसार श्रीनगर और बारामुला के बीच ही आम नागरिकों पर लगे यातायात के प्रतिबंध पर छूट गई थी। लेकिन उधमपुर से श्रीनगर तक आम नागरिकों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिबंध जारी था जिसे अब 27 मई को हटाने के फैसला लिया गया है।

बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर आम नागरिकों के लिए प्रतिबंध लगाए गए थे। इस प्रतिबंध के तहत हाईवे पर सुरक्षित आवागमन के लिए सप्ताह में दो बार रविवार और बुधवार को बारामूल से उधमपुर तक सुबह चार बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आम नागरिकों के यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। राज्यपाल के इस फैसले के बाद अब आम नागरिकों के लिए थोड़ी राहत मिलेगी।

बता दें कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में कुल 40 शहीद हुए थे। जिसके बाद राज्य में सुरक्षा स्थितियों को देखते हुए इस हाईवे पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम कर दिए गए थे। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को तड़के पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक किया था।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू कश्‍मीर: शोपियां में जारी एनकाउंटर, जैश के 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा

Comments
English summary
jammu kashmir: Governor lift restrictions on civilian movement on NH-44, from 27 may
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X