क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jammu Kashmir DDC Election: बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, गुपकार गठबंधन ने किया 112 सीटों पर कब्जा

Google Oneindia News

Jammu Kashmir DDC Election Results Live: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो चुकी है। बता दें कि आठ चरणों में होने वाले चुनाव 28 नवंबर से शुरू हुए और 19 दिसंबर को समाप्त हुए। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि 280 डीडीसी सीटों के लिए 450 से अधिक महिलाएं सहित कुल 4,181 उम्मीदवार मैदान में थे।

Jammu Kashmir DDC Election Results 2020 Live Updates

मतगणना से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए यहां देखें लाइव अपडेट्स...

Newest First Oldest First
8:16 AM, 23 Dec

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी को 11 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस 25 सीटें जीतकर तीसरें नंबर पर है तो यहां निर्दलीयों ने आश्चर्यजनक रूप से 66 सीटें जीती है।
2:39 AM, 23 Dec

जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को 101 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी अकेले ही 75 सीटों पर है। गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी, पीपल्स कॉन्फ्रेंसस, CPI-CPIM, अवामी नेशनल कॉफ्रेंस और जम्मू और कश्मीर पीपल्स मूवमेंट शामिल हैं।
11:36 PM, 22 Dec

रात 11 बजे तक ऐसे रहे नतीजे
10:15 PM, 22 Dec

रात 9.30 तक डीडीसी इलेक्शन की टैली- BJP- 54 J&K NC-48 Independent-36 J&K PDP: 22 INC: 18 JKAP: 9
7:53 PM, 22 Dec

जम्मू के कुल 10 जिलो में से छह जिलों में BJP बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है। रुझानों में भाजपा ने जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, डोडा और रेसाई में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है।
7:51 PM, 22 Dec

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर कहा, लोग न तो गोली से डरे और न ही आतंक से. जम्मू-कश्मीर में जनतंत्र की जीत हुई है।
7:51 PM, 22 Dec

जम्मू में भाजपा, तो कश्मीर में गुपकार बड़ी बढ़त की ओर है। जम्मू के छह जिलों में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है।
6:36 PM, 22 Dec

DDC चुनाव परिणाम के ताजा रुझान के अनुसार भाजपा फिलहाल 73 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि गुपकार गठबंधन 102 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 25 और अन्य 78 सीटों पर आगे है।
5:49 PM, 22 Dec

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अपने युवा उम्मीदवार वहीद पारा की जीत बधाई दी है. वहीद पारा फिलहाल जेल में हैं. वहीद को NIA ने गिरफ्तार किया था
5:49 PM, 22 Dec

डीडीसी चुनाव में गुपकर गठबंधन के दल 96, बीजेपी- 56, कांग्रेस- 23 और अन्य 55 सीटों पर आगे हैं।
5:48 PM, 22 Dec

शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में ईदगाह श्रीनगर से पीडीपी प्रत्याशी रेहान परवेज ने जीत दर्ज की है।
5:47 PM, 22 Dec

पीडीपी के युवा नेता वहीद पर्रा ने पुलवामा जिले से जीत दर्ज की है
4:46 PM, 22 Dec

सामने आए 231 सीटों की गिनती में कांग्रेस कुल 19 सीटों पर आगे है इनमें से 4 सीटों पर वो जीत चुकी है, जबकि अपनी पार्टी कुल 7 सीटों पर आगे है, इनमें से वो 4 सीटें जीत चुकी है।
4:46 PM, 22 Dec

231 सीटों पर बीजेपी कुल 54 सीटों पर आगे है, इनमें से बीजेपी 5 सीटें जीत चुकी है।
4:44 PM, 22 Dec

280 में से 231 सीटों के लिए आए अपडेट में गुपकार समुह कुल 95 सीटों पर आगे है।
4:03 PM, 22 Dec

श्रीनगर की खांमोह सीट से इंजीनियर ऐजाज और बांदीपुरा की तुलेल सीट से ऐजाज अहमद खान जीते हैं। बीजेपी ने कश्मीर घाटी में डीडीसी की तीन सीटों पर अब तक जीत दर्ज कर ली है। पुलवामा की काकपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मिन्हा लतीफ जीते हैं।
4:02 PM, 22 Dec

कश्मीर क्षेत्र में बीजेपी ने अबतक 3 सीटों पर जीत दर्ज की
4:01 PM, 22 Dec

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अपने युवा उम्मीदवार वहीद पारा की जीत बधाई दी है।
3:07 PM, 22 Dec

पुलवामा में पीडीपी नेता वाहिद पारा की जीत
2:45 PM, 22 Dec

श्रीनगर

श्रीनगर की खेंबर सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार कैसर मीर और हेवन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शबीर आद रेशी ने दर्ज की जीत
2:40 PM, 22 Dec

शाहनवाज हुसैन

कश्मीर में खुला भाजपा का खाता, बोले शाहनवाज हुसैन- हम कई अन्य सीटों पर लीड कर रहे हैं, आज साबित हो गया कि कश्मीर के लोक विकास चाहते हैं
1:50 PM, 22 Dec

गुपकार ग्रुप और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर जारी है।
1:50 PM, 22 Dec

जम्मू संभाग के 140 निर्वाचन क्षेत्रों में से बीजेपी 24 सीटों पर, कांग्रेस 4 पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस 7 पर, अपनी पार्टी 2 पर, 3 पर निर्दलीय और पैंथर्स पार्टी एक सीट पर आगे है।
1:49 PM, 22 Dec

बीजेपी ने कश्मीर घाटी में भी सीट जीत ली है। श्रीनगर की बल्हमा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ऐजाज हुसैन को जीत मिली है।
1:12 PM, 22 Dec

PAGD 75 पर 03 पर जीते भाजपा 50 पर आगे 01 सीट पर दर्ज की जीत, INC 20 पर आगे 01 पर जीते।
12:56 PM, 22 Dec

JKAP एक सीट जीत चुकी है और 4 पर आगे चल रही है और अन्य 33 सीटों (6 जीते) पर आगे हैं।
12:55 PM, 22 Dec

गुपकार गठबंधन यानी PAGD 51 सीटों पर आगे चल रहा है वहीं, बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस के 17 प्रत्याशी आगे हैं, जबकि एक को जीत मिल चुकी है।
12:54 PM, 22 Dec

280 में 156 सीटों के रुझान आ गए हैं, गुपकार गठबंधन और बीजेपी में कड़ी टक्कर
12:10 PM, 22 Dec

रुझानों के मुताबिक रियासी जिले के थुरो निर्वाचन क्षेत्र में तीन बार के पूर्व विधायक और जेकेएपी उम्मीदवार अजाज अहमद खान नेकां के मोहम्मद अशरफ से पीछे।
12:10 PM, 22 Dec

जम्मू के भलवाल बरहमन निर्वाचन क्षेत्र में, भाजपा के बिशन कुमार आगे चल रहे हैं, जबकि अखनूर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की शारदा बहू आगे हैं।
READ MORE

Comments
English summary
Jammu Kashmir DDC Election Results 2020 Live Updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X