J&K DDC Election: अनंतनाग में प्रत्याशी को गोली मारकर फरार हुए आतंकी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक साल बाद अब वहां पर हालात सामान्य हो गए हैं। जिस वजह से केंद्र शासित प्रदेश में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव करवाए जा रहे हैं। शुक्रवार को 33 सीटों पर तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान अनंतनाग जिले में एक बड़ी घटना हुई, जहां एक प्रत्याशी को गोली मार दी गई। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अनंतनाग जिले के कोकरनाग में डीडीसी चुनाव के प्रत्याशी अनीस अहमद को आतंकियों ने गोली मार दी, वो 'जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी' के प्रत्याशी थे। जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। समय से इलाज मिलने की वजह से उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। अनंतनाग आतंकवाद से प्रभावित इलाका है, ऐसे में वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। फिर भी आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
Jammu and Kashmir: डीडीसी के तीसरे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 378.17 फीसदी मतदान
पैसे बांट रहा शख्स हुआ गिरफ्तार
वहीं जम्मू संभाग की भी कई सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। इस बीच जम्मू के दोमाना इलाके में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो मतदाताओं को पैसे देकर वोट खरीद रहा था। पुलिस को उसके पास से 58,695 रुपये कैश भी बरामद हुआ। पुलिस अब उस प्रत्याशी का पता लगाने में जुटी है, जो उस शख्स से मतदान के दौरान पैसे बंटवा रहा था।