क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव: कभी पाकिस्तान से ली थी आतंकवाद की ट्रेनिंग, आज BJP का उम्मीदवार बनकर डाला वोट

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव चल रहे हैं और बीजेपी ज्वॉइन करने वाले पूर्व आतंकी फारूक अहमद खान को बुधवार को पोलिंग बूथ पर वोट देते हुए देखा गया। कभी पाकिस्तान से आतंकवाद की ट्रेनिंग लेकर आया आज फारूक अहम बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहा है। जम्मू कश्मीर में मतदान का पहला चरण खत्म होने के बाद आज दूसरा चरण शुरू हो चुका है। घाटी में आतंकवाद के खतरों के बीच लोग निकाय चुनाव में वोट देने के लिए बाहर निकल रहे हैं। सोमवार को जम्मू नगर निगम में जहां 62 फीसदी हुए, वहीं राजौरी रीजन में 81 और पुंछ में 73.13 प्रतिशत मतदान हुआ था।

J&K निकाय चुनाव: पूर्व आतंकी ने BJP टिकट से लड़ा चुनाव

फारूक अहमद खान उन युवाओं में शामिल था, जिसने कश्मीर को भारत से आजाद कराने के लिए 1980 में हथियार थामे थे। उस वक्त खान ने लाइन ऑफ कंट्रोल क्रॉस कर पाकिस्तान से आतंकवाद की ट्रेनिंग लेकर आया और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) ज्वॉइन किया था। बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ने वाला खान कभी हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर सैयद सलाउद्दीन का करीबी भी रह चुका है।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए खान ने कहा, 'कॉलेज के दौर में मेरे कई दोस्त बने, जो राजनीति में काफी सक्रिय थे और कई दोस्तों ने राजनीति भी ज्वॉइन की थी। उस वक्त में सैयद सलाउद्दीन का पोलिंग एजेंट हुआ करता था।' सलाउद्दीन ने 1987 में मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट के टिकट से श्रीनगर के अमिरा कादल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गया था। उसके बाद वह सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया और आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया।

1991 में खान को गिरफ्तार कर लिया और साढ़े दस साल तक जेल में सजा काटनी पड़ी। खान बताता है कि उसे सालों से कश्मीर के अलग-अलग टॉर्चर सेंटर में प्रताड़ित किया गया। बीजेपी ज्वॉइन कर चुका खान ने कहा, 'मैंने हिंसा का रास्ता अब छोड़ दिया है और मुझे लगता है कि जब तक आप अपने आसपास की राजनीति में शामिल नहीं होंगे, तब कुछ भी हासिल नहीं हो पाएगा।'

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव: सीमा पार से 250 आतंकी घुसपैठ की फिराक में, चप्पे-चप्पे पर सेना की नजर

Comments
English summary
Jammu Kashmir Civic Polls: Ex-militant Farooq Ahmed Khan casts his vote on BJP ticket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X