क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू कश्मीर: रमजान के बाद सीजफायर खत्म, आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ऑल आउट' के निर्देश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में नीति आयोग की मीटिंग के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीजफायर को खत्म कर दिया है। रमजान के पवित्र माह के देखते हुए राजनाथ सिंह ने सीजफायर की घोषणा की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं दिखा और रविवार को गृहमंत्री ने घाटी में आतंकियो के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट के निर्देश दिए हैं। जम्मू कश्मीर सीएम महबूबा मुफ्ती ने रमाजान के दौरान घाटी में सीजफायर के लिए सरकार से गुहार लगाई थी, जिसको सरकार ने मान लिया था।

सरकरा ने जम्मू कश्मीर में सीजफायर को किया खत्म

नीति आयोग की मीटिंग में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि आतंकवादियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को सभी जरूरी कदम उठाने की छूट है। जम्मू-कश्मीर में आतंक और हिंसा से मुक्त पर्यावरण बनाने का सरकार का प्रयास जारी रहेगा। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'यह जरूरी है कि सभी समुदायों के शांतिप्रिय लोग आतंकियों को अलग-थलग करने के लिए एक साथ आएं और जो लोग रास्ता भटक गए हैं उन्हें शांति के मार्ग पर लाएं।'

जम्मू कश्मीर में रमजान में सीजफायर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से 30 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। सरकार ने घाटी में शांति और स्थिरता के लिए एकतरफा सीजफायर की घोषणा की थी, लेकिन सेना पर ग्रेनेड अटैक से लेकर नकाब में छिपे पत्थरबाजों में कोई कमी नहीं आई।

सरकार अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर और सीमा पार से करीब 450 आतंकियों की घुसपैठ की हालिया खुफिया रिपोर्ट को देखते हुए सरकार घाटी में सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं करना चाहती है, इसी को देखते हुए गृहमंत्री ने सीजफायर को खत्म करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, जम्मू कश्मीर सीएम मुफ्ती को आशा थी कि सरकार अपने इस कदम को रमजान के बाद भी जारी रख सकती है।

Comments
English summary
Jammu Kashmir: Ceasefire ends, operation against terrorism to resume
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X