क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ हो सकते हैं विधानसभा चुनाव- राम माधव

Google Oneindia News

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं। जम्मू में मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,'हम अपने कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों तक पहुंचेगे और आने वाले संसदीय चुनाव में जीत हासिल करेंगे। ऐसी संभावना है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव भी होंगे।'

जम्मू-कश्मीर में 19 जून को लगा था राज्यपाल शासन

जम्मू-कश्मीर में 19 जून को लगा था राज्यपाल शासन

भाजपा के पीडीपी से समर्थन वापस लेने के बाद 19 जून 2018 को जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हुआ था जो 19 दिसंबर 2018 तक चला। इस समय सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू है।इसे लेकर पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भाजपा पर हमला भी बोला था। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 25 सीटें मिली थी। राम माधव भाजपा के "भारत के मन की बात मोदी जी के साथ" कार्यक्रम के तहत जम्मू में थे। वो चुनाव से पहले देश भर के लोगों से 'विजन डॉक्यूमेंट' के लिए सुझाव मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने सुझाव पार्टी की मोबाइल वैन,सुझाव पेटिका और 6357171717 पर भी दे सकते हैं।

'2019 में बनेगी भाजपा की सरकार'

'2019 में बनेगी भाजपा की सरकार'

राम माधव ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि देश के 10 करोड़ नागरिक अपने महत्वपूर्ण सुझाव हमें देंगे और इनसे अगली सरकार के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत बनेंगे। हमें विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के प्रयासों और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के महान प्रयासों की वजह से हम देश में अगली सरकार बनाएंगे। राम माधव ने राहुल गांधी को 'चोर' बताते हुए कहा कि वो खुद चोर है इसलिए चौकीदार को गाली दे रहा है। राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(कैग) चौकीदार ऑडिटर जनरल है। रक्षा खरीद पर कैग की रिपोर्ट को "बिल्कुल बेकार" बताते हुए कहा कि राहुल ने कहा कि यह रिपोर्ट "चौकीदार के लिए, चौकीदार के लिए, चौकीदार द्वारा" थी।

'राहुल गांधी को संवैधानिक संस्थाओं में विश्वास नहीं'

'राहुल गांधी को संवैधानिक संस्थाओं में विश्वास नहीं'

राम माधव ने कहा कि राहुल गांधी को संवैधानिक संस्थाओं में विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि ये उलटा चोर कोतवाल को डांटने जैसा है। वो चोर है इसलिए चौकीदार(पीएम) को गाली दे रहा है। कैग एक संवैधानिक संस्था है, इसका हर किसी को सम्मान करना चाहिए। राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हर किसी को कैग की रिपोर्ट का सम्मान करना चाहिए और जो ऐसा नहीं करते वो ही ऐसी भाषा बोल रहे हैं।

Comments
English summary
jammu and kashmir assembly elections could be held with lok sabha elections says ram madhav
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X