क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
जम्मू कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के सोपोर में मंगलवार शाम को सीआरपीएफ के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। कैंप को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। राहत की बात ये रही कि इस हमले में कोई जवान जख्मी नहीं हुआ है। सीआरपीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बारामूला के सोपोर में शाम करीब सात बजे अज्ञात आतंकियों ने सीआरपीएफ की 179 बटालियन कैंप पर ग्रेनेड फेंका। ये ग्रेनेड कैंप के गेट पर ही फट गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर अज्ञात आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

हाल के दिनों में घाटी में आतंकी घटनाओं में तेजी देखी जा रही है। इससे पहले 19 नवंबर को नगरोटा में सेना और सुरक्षाबलों ने जैश के 4 आतंकवादियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि ये आतंकवादी चुनाव से पहले बड़ा अटैक करने की साजिश रच रहे थे।