क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jammu & Kashmir: इस ईद पर खुश नहीं गौहर खान, Tweet करके बयां किया दर्द

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर में ईद का पर्व मनाया जा रहा है, ईद से पहले धारा 144 में छूट दी गई थी, ईद के त्योहार को देखते हुए 300 टेलिफोन बूथ बनाए गए हैं, ताकि आम लोग अपने करीबियों-रिश्तेदारों से बात कर सकें, आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार ईद मनाई जा रही है, फिलहाल राज्य में शांति का माहौल है, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

बहुत दुखी हैं गौहर खान

बहुत दुखी हैं गौहर खान

लेकिन इस साल बकरीद के मौके पर एक्ट्रेस गौहर खान खुश नहीं हैं, उन्होंने ट्वीट करके अपने दुख का इजहार किया है, गौहर को कश्मीर में रह रहे अपने रिश्तेदारों से इस खास मौके पर बात ना कर पाने का दुख सता रहा है, दरअसल अभी जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की सुविधा बहाल नहीं हुई है।

यह पढ़ें:'जय हिंद' वाले Tweet पर पाकिस्तानी महिला ने प्रियंका को कहा -Hypocrite, जानिए फिर क्या हुआ?यह पढ़ें:'जय हिंद' वाले Tweet पर पाकिस्तानी महिला ने प्रियंका को कहा -Hypocrite, जानिए फिर क्या हुआ?

शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक दर्द से जूझ रही हैं गौहर खान

गौहर ने इस संबंध में दो ट्वीट किए हैं, पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जब कोई अपने करीबियों से एक हफ्ते से ज्यादा समय से बात नहीं कर पा रहा हो तो वो ही इसका दर्द समझ सकता है कि शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक बेचैनी क्या होती है, मैं इस ईद पर दुखी हूं, बहुत बहुत दुखी, हर रोते हुए दिल के लिए, बिल्कुल मेरी तरह, मैं कश्मीर में अपने प्रियजनों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए प्रार्थना करती हूं।

'ईद मनाओ, खुशी बाटों'

'ईद मनाओ, खुशी बाटों'

जबकि अपने दूसरे ट्वीट में गौहर खान ने लिखा है कि 'ईद मनाओ, खुशी बाटों, अपनी जिंदगी जीने का कोई भी पल नफरत, घृणा, विभाजन जैसे तत्वों को छीनने मत दो,अपने ही लोगों से गले मत मिलो, लेकिन दूसरे धर्म, कास्ट, जातियों, विश्ववास को भी गले लगाओ, बस प्यार बाटों, ईद मुबारक।'

चंद रोज पहले भी गौहर ने कश्मीर को लेकर किया था Tweet

चंद रोज पहले भी गौहर ने कश्मीर को लेकर किया था Tweet

आपको बता दें कि चार दिन पहले भी गौहर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि भारत सरकार से मेरा निवेदन है कि पूरे राज्य में संचार की सुविधाओं को वापस पहले जैसा कर दिया जाए। वहां भी परिवार रहते हैं, जो एक दूसरे से जुड़ना चाहते हैं। बच्चे रो रहे हैं क्योंकि वह अपने परिवार से और माता-पिता से संपर्क नहीं बना पा रहे हैं। काफी दिन गुजर गए हैं, हां कश्मीर में कर्फ्यू लगना आम है, लेकिन इतने लंबे समय के लिए क्यों? वे भी इंसान हैं, अब उनके पास वास्तव में कोई विशेषाधिकार नहीं है, लेकिन वे अब भी नागरिक हैं या उनके पास बुनियादी सुविधाओं का कोई अधिकार नहीं हैं?

यह पढ़ें: अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, Skymet ने दी चेतावनी यह पढ़ें: अगले 24 घंटों के दौरान कश्मीर समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, Skymet ने दी चेतावनी

Comments
English summary
Jammu and Kashmir today marked its first Eid after the revocation of its special status, even as the state administration held a meeting with local clerics to oversee prayer arrangements and ensure peaceful celebrations but Gauhar Khan is sad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X