क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA Protest: आलिया भट्ट ने भी किया छात्रों को सपोर्ट, कहा-Students से कुछ सीखो

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है, मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर लोग इस कानून के विरोध में उतरे, सीलमपुर में मंगलवार को पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष हुआ, आज दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन को सुरक्षा के नजरिए से बंद किया गया है, दूसरी ओर जामिया हिंसा पर पुलिस का एक्शन जारी है, तो वहीं इस मसले पर सोशल मीडिया पर भी बयानबाजी जारी है, आम से लेकर खास तक इस गंभीर मसले पर अपनी राय रख रहें हैं।

Recommended Video

CAA Protests: Jamia Students के Support में उतरे Sonakshi, Alia, Rahul Dholakia | वनइंडिया हिंदी
आलिया भट्ट ने भी किया छात्रों को सपोर्ट

आलिया भट्ट ने भी किया छात्रों को सपोर्ट

इस ज्वलंत मुद्दे पर अब अपनी राय रखी हैं फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने, जिन्होंने जामिया विवि के छात्रों का समर्थन किया है, आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटो शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं, फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि स्टूडेंट्स से कुछ सीखो।

यह पढ़ें: CAA Protest: अनंत हेगड़े के फिर बिगड़े बोल, कहा- गद्दार और भाड़े के विरोधियों को जल्द कूड़ेदान में फेंका जाएगायह पढ़ें: CAA Protest: अनंत हेगड़े के फिर बिगड़े बोल, कहा- गद्दार और भाड़े के विरोधियों को जल्द कूड़ेदान में फेंका जाएगा

आलिया भट्ट ने छात्रों के सपोर्ट में शेयर की तस्वीरें

आलिया भट्ट ने छात्रों के सपोर्ट में शेयर की तस्वीरें

मालूम हो कि आलिया भट्ट के पिता और फिल्म मेकर महेश भट्ट नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ रविवार को मुंबई एक प्रदर्शन में शामिल हुए थे। महेश भट्ट ने कहा कि समय आ गया है कि लोग एकजुट हों और संदेश दें कि यह देश हर किसी का है। यह विरोध बैठक मुंबई में बीआर आंबेडकर के घर 'राजगृह में आयोजित की गई थी जहां भट्ट के साथ कांग्रेस नेता संजय झा समेत अन्य शामिल हुए।

यह पढ़ें: CAA Protest : महेश भट्ट से रंगोली ने पूछा-आपको मिर्ची क्यों लग रही हैं, बताइए कहां जाएंगे हिंदू?यह पढ़ें: CAA Protest : महेश भट्ट से रंगोली ने पूछा-आपको मिर्ची क्यों लग रही हैं, बताइए कहां जाएंगे हिंदू?

भारत की आत्मा जिंदा है: महेश भट्ट

भारत की आत्मा जिंदा है: महेश भट्ट

महेश भट्ट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समय है कि लोग खड़े हों और कहें कि यह देश हम सबका है और यह हम सभी की ताकत एवं इच्छा है जिसे अंतत: अभिव्यक्त किया जा रहा है' उन्होंने कहा, 'वह मोड़ आ गया है, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है। यहां आप सबका जुटना इस बात का सबूत है कि भारत की आत्मा जिंदा है।

यह पढ़ें: जानिए अक्षय कुमार ने क्यों कहा-देश का प्रधानमंत्री भी आम खा सकता है, जोक्स सुना सकता हैयह पढ़ें: जानिए अक्षय कुमार ने क्यों कहा-देश का प्रधानमंत्री भी आम खा सकता है, जोक्स सुना सकता है

Comments
English summary
Alia Bhatt has voiced her support towards the students protesting the CAA across the country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X