क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA प्रोटेस्ट: ओवैसी की रैली में पहुंचीं जामिया की पोस्टर गर्ल्स लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना, पुलिस से भिड़कर बटोरीं थी सुर्खियां

CAA:ओवैसी की रैली में पहुंचीं जामिया की पोस्टर गर्ल्स लदीदा सखलून और आयशा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल और NRC के विरोध में हैदराबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) की रैली में दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्राएं नजर आई। हैदराबाद में आयोजित इस विशाल रैली में पुलिस से भिड़ने वाली जामिया मिल्लिया इस्लामिया की पोस्टर गर्ल्स लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना न केवल शामिल हुईं बल्कि उन्होंने रैली को संबोधित भी किया।

दिल्ली के रामलीला मैदान में PM मोदी की धन्यवाद रैली आज, आतंकी हमले की चेतावनीदिल्ली के रामलीला मैदान में PM मोदी की धन्यवाद रैली आज, आतंकी हमले की चेतावनी

ओवैसी की रैली में जामिया की पोस्टर गर्ल्स

ओवैसी की रैली में जामिया की पोस्टर गर्ल्स

आपको बता दें कि नागरिकता कानून पर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुए विरोध प्रदर्शन के दैरान लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना ने पुलिस को ललकारा था। विरोध प्रदर्शन के दौरान इसका वीडियो वायरल हुआ था। लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना केरल की रहने वाली हैं। विरोध प्रदर्शन के दैरान दोनों की एक त स्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वो एक लड़के को पुलिस की पिटाई से बचाने की कोशिश कर रही थी। इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा और खूब सूर्खियां बंटोरी। इसके बाद से दोनों चर्चा में आ गई। अब ये दोनों अवैसी की रैली में शामिल हुईं हैं।

पुलिसवालों का विरोध कर आई चर्चा में

पुलिसवालों का विरोध कर आई चर्चा में

आपको बता दें कि लदीदा केरल के तटीय शहर कन्नूर की रहने वाली थी, तो वहीं आयशा मणप्पुरम जिले के छोटे से कस्बे कोनडोट्टी की रहने वाली हैं। नागरिकता कानून पर दोनों की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह एक युवक को पुलिस की पिटाई से बचाने की कोशिश करती दिखीं थी। AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को आयोजित इस रैली में नागरिकता कानून का विरोध किया। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से हैदराबाद में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आयोजित रैली में जामिया की दोनों ही छात्राएं न केवल शामिल हुई बल्कि दोनों ने रैली को संबोधित किया।

Recommended Video

Asaduddin Owaisi बोले- CAA और NRC के खिलाफ हैं तो घर के बाहर लहराएं तिरंगा।वनइंडिया हिंदी
CAA को बताया काला कानून

CAA को बताया काला कानून

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस रैली के दौरान सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) को काला कानून बताया। उन्होंने सीएए और एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन) के विरोध किया और लोगों से अपील की कि वो घरों पर तिरंगा फहरा कर बीजेपी बताएं कि उन्होंने गलत किया है। उन्होंने लोगों को हिंसा से दूर रहने की अपील की।

Comments
English summary
Hyderabad: Huge Crowd in AIMIM leader Asaduddin Owaisi's rally at Darussalam, in protest against Citizenship Amendment Act and NRC,Jamia Millia Islamia students Ladeeda Sakhaloon and Aysha Renna were also present.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X