क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jamia Millia यूनिवर्सिटी में जमकर हुई मारपीट-तोड़फोड़, छात्रों ने लगाया प्रशासन पर गुंडों से पिटवाने का आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी के मशहूर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार शाम करीब 5 बजे जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई है, विवि के छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के लोगों ने उनके साथ मारपीट की जबकि प्रशासन कह रहा है कि अनुशासनहीनता पर 5 छात्रों को 'कारण बताओ नोटिस' दिया गया था, लेकिन जवाब देने के बजाए उन्होंने नोटिस की कॉपियों को जलाया और अनुशासन समिति का बहिष्कार भी किया।

Jamia Millia यूनिवर्सिटी में जमकर हुई मारपीट-तोड़फोड़

छात्रों ने उग्र रूप धारण कर लिया था और वो प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे, मंगलवार के दिन यूनिवर्सिटी के इंग्लिश विभाग में एक सेमिनार था, जब वहां पर आए लोग वापस जा रहे थे तो प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने उनका रास्ता रोक दिया और उनके रास्ते में गमले रख दिए, इसी बीच दूसरे ग्रुप के कुछ छात्र आए और उनकी आपस में मारपीट हो गई, प्रशासन की ओर से छात्रों पर बल प्रयोग नहीं किया गया है।

छात्रों ने लगाया प्रशासन पर गुंडों से पिटवाने का आरोप

जबकि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दूसरी ही कहानी कही है, छात्रों का कहना है कि वो लोग 5 छात्रों को मिले 'कारण बताओ नोटिस' के विरोध में शांति से प्रदर्शन कर रहे थे तभी प्रशासन के लोग आए और बेल्ट और गमले उठाकर छात्रों को मारने लगे। छात्रों ने तो यहां तक कहा है कि प्रशासन ने उन्हें अपने गुंडों से पिटवाया है और इन लोगों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की है। मालूम हो कि जामिया के छात्रों के एक गुट ने 5 अक्टूबर को हुए एक ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में इजराइल के प्रतिनिधि के भाग लेने का विरोध किया था, जिसके बाद छात्रों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

कल शाम मामले ने उग्र रूप धारण कर लिया

जिसके बाद से ही विवि में मामला गर्माया हुआ है, छात्रों के ग्रुप, छात्र संघ नेता और टीचर एसो. की ओर से इस मामले में मीटिंग भी हुई है, विरोधी छात्रों ने कुलपति का घेराव भी किया था लेकिन देखते ही देखते कल शाम मामले ने उग्र रूप धारण कर लिया और छात्र हिंसा पर उतर आए, फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

यह पढ़ें: Me Too: यौन उत्पीड़न का आरोप झेलने वाले साजिद खान को लेकर बॉबी देओल ने दिया बड़ा बयानयह पढ़ें: Me Too: यौन उत्पीड़न का आरोप झेलने वाले साजिद खान को लेकर बॉबी देओल ने दिया बड़ा बयान

Comments
English summary
Protesting students at Jamia Millia Islamia Tuesday accused university-backed people of physically assaulting them, even as the administration denied the charge.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X