क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गैर भाजपा नेताओं में सबसे लोकप्रिय भाजपा नेता थे जेटली: जयराम रमेश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को उन्हें याद करते कहा कि जेटली ऐसे नेता थे जिन्हें गैर भाजपा के नेता सबसे अच्छे भाजपा नेता के तौर पर देखते थे। बता दें कि अरुण जेटली का शनिवार को दोपहर में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है, पिछले कई दिनों से यहां उनका इलाज चल रहा था। जयराम रमेश ने जेटली को याद करते हुए कहा कि गैर भाजपा नेताओं मे जेटली सबसे लोकप्रिय भाजपा नेता थे। वह देश के सबसे प्र्खर कानूनविद, राजनेता थे, जिनमें जबरदस्त कौशल और तर्कशक्ति थी।

jairam

जयराम ने कहा कि मैंने एक बार उन्हें बेदी+प्रसन्ना+चंद्रा+वेंकट करार दिया था, क्योंकि वह काफी जबरदस्त तरीके से बातों को घुमाते थे, जिसपर वह हंसने लगे थे। जीएसटी काउंसिल उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। बिशन सिंह बेदी, बागवत चंद्रशेखर, इरापल्ली प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन भारतीय क्रिकेट के महान स्पिन गेंदबाज थे, जिन्होंने 1970-70 दशक के बीच टीम इंडिया के लिए खेला था। शनिवार को जेटली के निधन के बाद तमाम दलों के नेताओं ने अपनी संवेदना जाहिर की।

बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी ने शनिवार को को एक बयान जारी करके कहा था कि अरुण जेटली के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स में शनिवार को दोपहर में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। वह पिछले कई दिनों से एम्स में भर्ती थे। पीएम मोदी ने भी अरुण जेटली के निधन पर दुख जाहिर करते कहा कि ऐसे समय में जब लोग जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं, मैं अपने मित्र अरुण के निधन का शोक मना रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह एक तरफ अपने कर्तव्य पथ से बंधे है जबकि दूसरी ओर उनका मन शोक से भरा हुआ है।

<strong>इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने बहरीन में दी जेटली को श्रद्धांजलि, कहा- मैं यहां इतना दूर हूं, मेरा दोस्त चला गया</strong>इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने बहरीन में दी जेटली को श्रद्धांजलि, कहा- मैं यहां इतना दूर हूं, मेरा दोस्त चला गया

Comments
English summary
Jairam Ramesh pays tribute to Arun Jaitley says he was favourite bjp leader among non bjp leaders.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X