क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अदनान सामी के खिलाफ अब संत समाज ने खोला मोर्चा, कहा- जिसके बाप ने भारत पर गोले दागे, उसे पद्मश्री क्यों?

Google Oneindia News

जयपुर। मशहूर सिंगर अदनान सामी को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान दिए जाने को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब उनके खिलाफ राजस्थान के एक संत समाज ने मोर्चा खोल दिया है, जयपुर में संत समाज के (पीठाधीश्वर) सौरभ राघवेंद्र ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि अदनान सामी, वह व्यक्ति जिसको भारत में आए हुए, भारत की नागरिकता मिले हुए अभी 6 वर्ष भी पूरे नहीं हुए और उसको पदमश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है, ये कितने दुख की बाात है।

अदनान सामी के खिलाफ अब संत समाज ने खोला मोर्चा

अदनान सामी के खिलाफ अब संत समाज ने खोला मोर्चा

सौरभ राघवेंद्र ने ये भी कहा कि अदनान सामी के पिता ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध लड़ा था, पाकिस्तान की ओर से हमारे देश में गोले दागे, उस व्यक्ति के खिलाफ हम आज यह आवाज उठा रहे हैं, हम अदनान सामी को पद्मश्री पुरस्कार नहीं देने के लिए बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे हैं, हम इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।

यह पढ़ें: Birthday Special: आखिर अभिषेक और ऐश्वर्या क्यों हैं Made For Each Other?यह पढ़ें: Birthday Special: आखिर अभिषेक और ऐश्वर्या क्यों हैं Made For Each Other?

क्या अदनान सामी ने एक कार्य भी देशभक्ति के लिए किया है?

क्या अदनान सामी ने एक कार्य भी देशभक्ति के लिए किया है?

सौरभ राघवेंद्र ने कहा ने कहा कि 116 लोग पद्मश्री अवॉड के लिए मनोनीत किए गए, लिस्ट में शामिल किए गए लेकिन मुझे और किसी नाम के लिए आपत्ति नहीं आई... एक से बढ़कर एक लोग हैं लेकिन अदनान सामी? मैं आप लोगों से भी पूछना चाहता हूं कि क्या अदनान सामी ने एक कार्य भी देशभक्ति के लिए किया है, उन्हें ये अवार्ड क्यों दिया जा रहा है?

साल 2016 में भारत सरकार ने अदनान सामी को नागरिकता दी थी...

साल 2016 में भारत सरकार ने अदनान सामी को नागरिकता दी थी...

गौरतलब है कि साल 2016 में भारत सरकार ने अदनान सामी को नागरिकता दी थी। सामी साल 2011 से देश में रह रहे थे। अदनान के पिता अरशद सामी खान, पाकिस्‍तान एयरफोर्स के पायलट थे। अरशद ने भारत के खिलाफ 1965 और फिर 1971 की जंग में हिस्‍सा लिया था।

'मेरे पिता पुरस्कृत लड़ाकू पायलट थे और एक पेशेवर सैनिक थे'

अपने खिलाफ हो रही बयानबाजी पर सिंगर सामी ने कहा था कि मेरे पिता पुरस्कृत लड़ाकू पायलट थे और एक पेशेवर सैनिक थे, उन्होंने अपने देश के प्रति अपना फर्ज निभाया,उसके लिए मैं उनका सम्मान करता हूं,मैंने उसका लाभ नहीं लिया और ना ही श्रेय लिया, ठीक इसी प्रकार से जो कुछ मैं करता हूं उसका श्रेय उन्हें (पिता) को नहीं दिया जा सकता है। मुझे पद्मश्री मिलने से मेरे पिता का क्या लेना-देना? ये गैरजरूरी है।

यह पढ़ें: भाजपा पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- मेरा हिंदुत्व बीजेपी के हिंदुत्व से अलग, हमारी सोच अलग

Comments
English summary
Saurabh Raghavendra of Saint Samaj told the media, "Adnan Sami, a person who has come to India, has not completed 6 years of citizenship of India and has been nominated for the Padma Shri Award of our Government of India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X