क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शौचालय इस्तेमाल करते हुए बच्चों की फोटो खींचने का आदेश देने वाले सीईओ का तबादला

शिक्षकों से बच्चों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल किए जाने की तस्वीर मंगाना जिला पंचायत सीईओ जगदीश सोनकर को महंगा पड़ा। इस आदेस के कारण जगदीश सोनकर का धमतरी से तबादला कर दंतेवाड़ा का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। प्रशासन सोनकर की इस हरकत से काफी नाराज है और इसलिए ही उनका तबादला किया गया है।

Google Oneindia News

रायपुर। शिक्षकों से बच्चों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल किए जाने की तस्वीर मंगाना जिला पंचायत सीईओ जगदीश सोनकर को महंगा पड़ा। इस आदेस के कारण जगदीश सोनकर का धमतरी से तबादला कर दंतेवाड़ा का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। प्रशासन सोनकर की इस हरकत से काफी नाराज है और इसलिए ही उनका तबादला किया गया है।

Jagdish Sonkar

कुछ वक्त पहले जगदीश सोनकर ने शिक्षकों को आदेश दिया था कि जिले 355 ग्राम पंचायतों के 1405 सरकारी स्कूलों के शौचालय की जानकारी वो अधिकारियों को देंगे। इसमें शौचालय के ठीक से रखरखाव की जानकारी और उसकी फोटो होंगी। इतना ही नहीं, शिक्षकों को बच्चों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करते हुए भी फोटो भेजनी होगी। इस आदेश के कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी।

धमतरी के कलेक्टर की मदद से सोनकर का ये आदेश वापस लिया गया था। सोनकर के इस आदेश से पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर काफी खफा थे। इसलिए जगदीश सोनकर का तबादला करवा दिया गया है। अब वो दंतेवाड़ा में जिला पंचायत सीईओ का पद संभालेंगे।

आदेश देने वाले सीईओ जगदीश सोनकर पहले भी काफी चर्चा में रह चुके हैं। दो साल पहले जब वो बलरामपुर के सीईओ थे, तब उनके अस्पताल निरीक्षण की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। अस्पताल का निरीक्षण करने गए सोनकर ने मरीज के बिस्तर पर पैर रख दिया था और ये घटना कैमरे में कैद हो गई थी। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोनकर की काफी आलोचना हुई थी जिसके बाद उन्होंने सबसे माफी मांगी थी।

ये भी पढ़ें: शिक्षकों को मिला अजीब आदेश, शौचालय का इस्तेमाल करते हुए बच्चों की फोटो भेजें

Comments
English summary
Jagdish Sonker Got Transferred After Ordering Teachers To Send Pictures Of Students Using Toilet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X