क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंध्र प्रदेश में ऐतिहासिक जीत पर जगन मोहन रेड्डी बोले- चंद्रबाबू नायडू को भगवान ने दी सजा

Google Oneindia News

अमरावती: आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में वाईएस जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई में वाईएसआर कांग्रेस ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में बंपर सीटें हासिल करने के साथ ही टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को आंध्र की सत्ता से बाहर कर दिया है। वाईएसआर कांग्रेस की दोनों चुनाव में एतकरफा जीत हुई है। जगन मोहन 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को चंद्रबाबू नायडू पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके गलत कामों की सजा मिली है।

'नायडू को भगवान ने दी सजा'

'नायडू को भगवान ने दी सजा'

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू को भगवान ने उनके गलत कर्मों की सजा दी है। 2014 के चुनावों के बाद नायडू ने वाईएसआर कांग्रेस के 23 विधायक खरीदे थे। टीडीपी को सिर्फ 23 सीटें मिलीं हैं और नतीजे भी 23 मई को घोषित हुए। भगवान ने 23 लोकसभा सीटों के साथ एक खूबसूरत पटकथा लिखी है। अपनी पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए, जगन रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के चुनाव परिणामों ने दिखाया कि जो लोग अनैतिक और अन्यायपूर्ण साधनों का सहारा लेते हैं, उन्हें निश्चित रूप से भगवान द्वारा दंडित किया जाता है। जगन रेड्डी दिवंगत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के पुत्र हैं।

टीडीपी को मिली मात्र 3 सीटें

टीडीपी को मिली मात्र 3 सीटें

जगन रेड्डी ने यह भी दावा किया कि नायडू ने वाईएसआरसीपी के तीन सांसदों को अवैध तरीके से अपने पाले में मिलाया और अब उनकी पार्टी को केवल तीन लोकसभा सीटें मिलीं हैं। गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में टीडीपी को मात्र 3 सीटों पर संतोष करना पड़ा है वहीं दूसरी तरफ वाईएसआर कांग्रेस का तूफान दक्षिण भारत के इस तटीय राज्य में आया। जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई में वाईएसआर कांग्रेस ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 22 लोकसभा सीटें हासिल की। कांग्रेस का तो राज्य में सफाया हो गया है। राज्य में कुल 25 सीटें हैं।

नायडू को सत्ता से किया बेदखल

नायडू को सत्ता से किया बेदखल

विधानसभा में वाईएसआर कांग्रेस को भारी बहुमत आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भी वाईएसआर कांग्रेस की सूनामी देखने को मिली। उनकी पार्टी ने 175 विधानसभा सीटों में से 151 सीट जीत ली हैं और एक सीट पर वो आगे चल रही है। वहीं दूसरी तरफ टीडीपी 23 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक टीडीपी 22 सीटें जीत चुकी है और दो पर बढ़त बनाई हुई है। कांग्रेस को यहां तगड़ा झटका लगा है और उसका खाता भी नहीं खुला है। वहीं जनसेना पार्टी ने बची 1 सीट पर जीत हासिल की है।

<strong>ये भी पढ़ें- पांच साल में हो गया खेल, YSRCP से जितनों ने बदला था पाला, उतने पर ही अटक गए बाबू</strong>ये भी पढ़ें- पांच साल में हो गया खेल, YSRCP से जितनों ने बदला था पाला, उतने पर ही अटक गए बाबू

Comments
English summary
Jagan Reddy Says God Punished Chandrababu Naidu in elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X