क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जादू का दांव पड़ा उल्टा! खुद को बूलेट प्रूफ बक्से में बंद कर करतब दिखाने नदी में उतरा मशहूर जादूगर लापता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मशहूर जादूगर चंचल लाहिड़ी उर्फ जादूगर मंद्रक जादू दिखाने के लिए नदी में उतरने के बाद गायब हो गए हैं। लाहिड़ी रविवार को हाथ-पार बांधकर और खुद को बक्से में बंद कर हावड़ा ब्रिज से हुगली नदी में उतरे थे। जादूगर का दावा था कि कुछ ही सेकंड के अंदर वो अपनी जंजीर और बक्से के ताले खोलकर बाहर आ जाएंगे लेकिन वो बाहर नहीं आए।

गोताखोर कर रहे तलाश, अभी तक सुराग नहीं

गोताखोर कर रहे तलाश, अभी तक सुराग नहीं

पश्चिम बंगाल के सोनारपुर के रहने वाले चंचल लाहिड़ी रविवार को अपने हाथ-पैर जंजीर से बांधकर, एक शीशे को बक्से में बंद होकर क्रेन की मदद से नदी कोलकाता में हुगली नदी में उतरे। जब वह कुछ देर तक वो बाहर नहीं आए, जैसा कि उन्होंने दावा किया था तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। प्रशासन ने गोताखोरों की मदद ली लेकिन लाहिड़ी का पता नहीं चल सका है। पुलिस लाहिड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जादूगर ने स्टंट करने की अनुमति ली थी, लेकिन वहां उचित सुरक्षा इंतजाम नहीं थे।

21 साल पहले किया था ऐसा ही स्टंट

21 साल पहले किया था ऐसा ही स्टंट

चंचल लाहिड़ी पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय जादूगरों में गिने जाते रहे है। 41 साल के चंचल ने नदीं में उतरने से पहले दावा किया था कि खतरनाक स्टंट पहली बार नहीं कर रहे बल्कि पहले भी ऐसा कर चुके हैं। जब वो हाथ पैर बांधकर नदीं में कूदे थे और 21 सेकंड के भीतर बाहर आ गए थे।

सेल्फी के चक्कर में गंगा में डूब गई दो बहनें, मोबाइल में मिली मौत से चंद मिनट पहले की तस्वीरेंसेल्फी के चक्कर में गंगा में डूब गई दो बहनें, मोबाइल में मिली मौत से चंद मिनट पहले की तस्वीरें

 प्रशंसकों को अनहोनी की आशंका

प्रशंसकों को अनहोनी की आशंका

चंचल लाहिड़ी पहले जरूर कई तरह के करतब दिखाते रहे हैं लेकिन इस दफा उनके चाहने वाले और परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। लाहिड़ी के प्रशंसक कह रहे हैं कि अगर जादू का उनका दांव ठीक रहता तो वो निश्चित ही बाहर आ जाते। बताया जा रहा है कि नदी में उतरने से पहले चंचल ने भी इसे एक मुश्किल जादू बताया था।

चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया बंदी, पकड़ने के लिए कूद गया पुलिसकर्मी लेकिन...चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया बंदी, पकड़ने के लिए कूद गया पुलिसकर्मी लेकिन...

Comments
English summary
jadugar Mandrake missing after being lowered into River tied up with steel chain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X