क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बीच जैक डोर्सी ने बोर्ड से दिया इस्तीफा, बोले- अब कभी नहीं बनूंगा CEO

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने ट्विटर बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले डोर्सी को ट्विटर के सीईओ के रूप में फिर से शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 मई: ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने ट्विटर बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले डोर्सी को ट्विटर के सीईओ के रूप में फिर से शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन डोर्सी ने ट्विटर बोर्ड से इस्तीफा देकर अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि वह फिर कभी ट्विटर के सीईओ नहीं बनेंगे। डोरसी के विचार एलन मस्क के साथ संरेखित हैं, जो वर्तमान में ट्विटर को संभालने के बीच में हैं। हालांकि, 44 अरब डॉलर के सौदे को कई कारणों से फिलहाल रोक दिया गया है।

twitter

जैक डोर्सी के ट्विटर बोर्ड से इस्तीफा देना कोई चौंकाने वाला नहीं है। क्योंकि डोरसी को सीईओ के रूप में पद छोड़ने के दिन से ही बोर्ड छोड़ना तय था। जब वो इस्तीफा दे दिेए तो कंपनी ने एक घोषणा की थी कि वह ट्विटर बोर्ड का हिस्सा बने रहेंगे। जब तक कि उनका कार्यकाल 2022 की शेयरधारकों की बैठक में समाप्त नहीं हो जाता।

डोरसी ने नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ से दिया था इस्तीफा

डोरसी फिलहाल वित्तीय भुगतान प्लेटफॉर्म ब्लॉक का नेतृत्व कर रहा है, जिसे पहले स्क्वायर के नाम से जाना जाता था। डोरसी ने मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर के सीईओ के रूप में लौटने की खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने वास्तव में दोहराया कि कोई भी ट्विटर का सीईओ नहीं होना चाहिए। डोरसी ने नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ के रूप में इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने कंपनी छोड़ने के सटीक कारण का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह माना जाता है कि ट्विटर बोर्ड 2020 में उनकी जगह लेने की कोशिश कर रहा है, जिसमें नवाचार की कमी और विभाजित ध्यान का हवाला दिया गया है।

डोरसी के बाद पराग अग्रवाल बने सीईओ

डोरसी ने कहा कि लगभग 16 वर्षों तक सह-संस्थापक से लेकर सीईओ, चेयर से लेकर एक्जिक चेयर से लेकर अंतरिम सीईओ से लेकर सीईओ तक की भूमिका निभाने के बाद फैसला किया कि आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया है। मैंने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है। मेरा मानना ​​है कि कंपनी अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने के लिए तैयार है। डोर्सी के जाने के बाद ट्विटर सीटीओ पराग अग्रवाल को कंपनी के सीईओ के रूप में पदोन्नत किया गया था। IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र अग्रवाल 11 साल पहले AT&T, Yahoo और Microsoft में संक्षिप्त रूप से काम करने के बाद ट्विटर से जुड़े थे। 2017 में वह ट्विटर के सीटीओ बने। डोरसी ने कर्मचारियों को भेजे अपने एग्जिट ईमेल में अग्रवाल की जमकर तारीफ की थी।

यह भी पढ़ें- एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को भेजा 'पाइल ऑफ पू', ट्विटर डील पर संकट के बादलयह भी पढ़ें- एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को भेजा 'पाइल ऑफ पू', ट्विटर डील पर संकट के बादल

Comments
English summary
Jack Dorsey resign from Twitter board during alon musk twitter deal will not become CEO
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X