क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Kerala Flood: क्या सच में सलमान खान ने केरल के लिए 12 करोड़ रुपए दान किए?

Google Oneindia News

मुंबई। केरल इस वक्त भंयकर त्रासदी से गुजर रहा है, भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने केरल को पूरी तरह से उजाड़ दिया है लेकिन उसके लिए भारत के चारों तरफ से मदद के हाथ उठे हैं, कई आम से खास लोगों ने बाढ़ के शिकार हुए लोगों की मदद की है और कर रहे हैं। बॉलीवुड की भी कई जानी-मानी हस्तियों ने केरलवासियों को आर्थिक मदद भेजी है। ऐसे में सिने अभिनेता सलमान खान के बारे में भी कहा गया कि उन्होंने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 12 करोड़ रु दान किए हैं।

जाफेद जाफरी ने सलमान खान को बनाया हीरो लेकिन

जिसके बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान को लेकर काफी बातें होने लगीं, लोगों ने सलमान खान को काफी दुआएं दी, हालांकि सलमान खान या उनकी टीम या उनके घर-परिवार की ओर से इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया लेकिन लोगों की बयानबाजी जारी रही, इसी बयानबाजी पर जाने-माने अभिनेता और मशहूर डांसर जावेद जाफरी ने भी सलमान खान को लेकर ट्वीट कर दिया, जिसके बाद सलमान खान को लेकर चर्चा और भी गर्म हो गई।

<strong>यह भी पढ़ें: केरल में बाढ़, सैकड़ों मौतें, करोड़ों का नुकसान फिर भी दक्षिण भारत में कम हुई बारिश: मौसम विभाग </strong>यह भी पढ़ें: केरल में बाढ़, सैकड़ों मौतें, करोड़ों का नुकसान फिर भी दक्षिण भारत में कम हुई बारिश: मौसम विभाग

जावेद जाफरी हुए ट्रोल

जावेद जाफरी ने लिखा कि सुना है कि सलमान खान ने केरल के लिए 12 करोड़ रुपए दान दिए हैं, ये इंसान तो कुछ और ही है, कितनों की दुआएं लेके चल रही है इसे, भाई भगवान आपका भला करे, प्यार और इज्जत। हालांकि इस ट्वीट के थोड़ी ही देर के बाद ही जावेद ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और एक नया ट्वीट किया क्योंकि जावेद जाफरी के इस ट्वीट के बाद जमकर ट्रोल किया जाने लगा था।

जावेद जाफरी ने दी सफाई

जावेद जाफरी ने दी सफाई

कुछ ट्रोलर्स ने तो केरल के सीएम का ट्वीट भी उन्हें भेजा जिसमें बॉलीवुड स्टार्स के दान के बारे में आधिकारिक जानकारी दी गई है। इस ट्वीट में सलमान खान का नाम कहीं भी नहीं था। नया ट्वीट करते हुए जावेद ने लिखा कि मैंने ट्वीट किया था कि सलमान के योगदान के बारे में सुना है क्योंकि एक्टर के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा संभव है लेकिन जब तक ये खबर कंफर्म नहीं हो जाती मैं अपना ट्वीट वापस लेता हूं।

यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह ने PM मोदी को खत लिखकर कहा-तीन मूर्ति का स्वरूप बदलने की कोशिश ना करे सरकारयह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह ने PM मोदी को खत लिखकर कहा-तीन मूर्ति का स्वरूप बदलने की कोशिश ना करे सरकार

Comments
English summary
Actor Jaaved Jaaferi tweeted about Salman Khan donating Rs 12 crore as his contribution for the relief and rehabilitation of those affected by Kerala floods, only to delete it later.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X