क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

J&K Weather Updates: बर्फीली हवाओं से परेशान घाटी, श्रीनगर में सर्दी का टूटा 25 साल का रिकॉर्ड

Google Oneindia News

Jammu & Kashmir Weather Updates: पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की सर्दी झेल रहा है तो वहीं कश्मीर में कई जगह पारा जीरो से काफी नीचे चला गया है,आपको बता दें कि घाटी में सर्दी ने 25 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है, बुधवार को श्रीनगर में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ी है यहां पर न्यूनतम तापमान माइनस 8.4 डिग्री दर्ज किया गया जो पिछले 25 सालों में सबसे कम तापमान है। बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

बर्फीली हवाओं से परेशान घाटी

बर्फीली हवाओं से परेशान घाटी

गौरतलब है कि कल श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -8.4 डिग्री, काजीगुंड -10.0 डिग्री, पहलगाम -11.1 डिग्री, कुपवाड़ा -6.7 डिग्री, कोकरनाग -10.3 डिग्री और गुलमर्ग -7.0 डिग्री में दर्ज किया गया है।गौरतलब है कि मौसम विभाग की निदेशक सोनम लोटस ने पहले ही कहा था कि इस हफ्ते हमें कश्मीर में बर्फबारी का एक दौर देखने को मिल सकता है। और अगले तीन-चार दिनों तक धरती की जन्नत का यही हाल रहने वाला है।

 चिल्लाई-खुर्द (छोटी ठंड) की सबसे सर्द रात

चिल्लाई-खुर्द (छोटी ठंड) की सबसे सर्द रात

1 जनवरी से कश्मीर में चिल्लाई-खुर्द (छोटी ठंड) चल रहा है जिसकी अवधि 20 दिन की होती है, इस दौरान मौसम ठंडा जरूर रहता है लेकिन ठंड पहले की तुलना में काफी कम होती है और 21 जनवरी से कश्मीर में चिल्लाई-बाचा (बेबी कोल्ड) का पीरियड शुरू होगा। लेकिन इस बार चिल्लाई-खुर्द में भी मौसम ने लोगों को बुरी तरह से तंग कर दिया है।

ठंड से कांप रही है घाटी, लोग परेशान

ठंड से कांप रही है घाटी, लोग परेशान

कहना गलत ना होगा कि इस बार चिल्लाई-खुर्द (छोटी ठंड) में लोगों को सर्दी का भारी सितम झेलना पड़ा है। केवल कश्मीर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड और हिमाचल भी बीते कई दिनों से बर्फबारी के आगोश में हैं। जहां एक ओर इस बर्फबारी से गाड़ियों के आवागमन में परेशानी हो रही है, इस बर्फबारी की वजह से ही पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चल रही हैं।


IMD ने सर्दी को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जो कि निम्नलिखित है..

  • बिना जरूरत लोग घरों से बाहर ना निकलें। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क पहनकर निकलें।
  • घर के अंदर भी पर्याप्त कपड़े पहनें, ताकि ठंड से बच सके। बच्चों-बूढ़ों का विशेष ख्याल रखें।
  • गर्म चीजों और खान-पान का विशेष ख्याल रखें। विटामिट सी से भरपूर फलों का सेवन करें लेकिन सुबह के वक्त।
  • बाहर का खाना ना खाएं।
  • नाक बहने या खांसी आने को इग्नोर ना करें और डॉक्टरों के संपर्क में रहें। स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें।
  • अस्थमा व दमा वाले रहें ज्यादा सावधान। नंगे पांव ना घूमें और आंख-कान-गले को ढंककर रखें।
  • संतुलित व गर्म भोजन का सेवन करें। काढ़ा, हल्दी मिला दूध आदि गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें।
  • रात के समय बाहर निकलने से बचें, निकलना जरूरी है तो गर्म कपड़े पहनें। अलाव के माध्यम से शरीर को गर्म रखें।

यह पढ़ें: मकरसंक्रान्ति के पर्व पर दिल्ली से लेकर दक्षिण तक सर्दी का तांडव, राजधानी में 2 डिग्री पहुंचा पारायह पढ़ें: मकरसंक्रान्ति के पर्व पर दिल्ली से लेकर दक्षिण तक सर्दी का तांडव, राजधानी में 2 डिग्री पहुंचा पारा

Comments
English summary
Srinagar City Recorded Its Coldest Night On Thursday, Minimum Temperature Minus 8.4 Degre, Read J&K Weather Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X