क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई का 'राजेंद्र निखालजे' ऐसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन 'छोटा राजन', जानिए इसकी खौफनाक कहानी

Google Oneindia News

मुंबई। पत्रकार जे डे मर्डर केस में सात साल बाद मकोका कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। 11 जून 2011 में में मुंबई के पवई इलाके में जेडे के नाम से मशहूर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद तहलका मच गया था। कहा जा रहा था कि जेडे के पास कुछ ऐसी जानकारियां थीं, जिसके कारण छोटा राजन को अपने खत्म हो जाने का खतरा था और इसी वजह से उसने उसकी हत्या करवा दी, जो कि आज सिद्ध भी हो गया।

 कौन है 'छोटा राजन'

कौन है 'छोटा राजन'

छोटा राजन का असली नाम 'राजेन्द्र सदाशिव निखलांजे' है, जिसका जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था। निखालजे का बचपन चेंबूर के निम्न मध्यवर्गीय इलाके तिलकनगर में बीता। साल 1980 में ये फिल्मों के टिकट ब्लैक करते-करते अपराध की दुनिया में आगे बढ़ गया और इस कदर आगे बढ़ गया कि लोगों को इसके नाम से खौफ पैदा होने लगा। इसी दौरान वो राजन नायर गैंग में शामिल हुआ, जिसे कि लोग बड़ा राजन कहते थे और देखते ही देखते राजन निखालजे छोटा राजन के नाम से मशहूर हो गया।

 छोटा राजन ने दाऊद से सारे रिश्ते खत्म कर दिए

छोटा राजन ने दाऊद से सारे रिश्ते खत्म कर दिए

इसी दौरान छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम की दोस्ती हुई और दोनों साथ-साथ वसूली, हत्या और तस्करी का काम करने लगे, दोनों की दोस्ती परवान चढ़ ही रही थी कि इसके बाद मुंबई में हुआ बम धमाका,जिससे नाराज होकर छोटा राजन ने दाऊद से सारे रिश्ते खत्म कर दिए और इसके बाद शुरु हुआ चूहा-बिल्ली का खेल।

दाऊद ने कई बार की छोटा राजन को मारने की साजिश

दाऊद ने कई बार की छोटा राजन को मारने की साजिश

छोटा राजन बहुत सारे राज दाऊद के जानता था और इसी वजह से दाऊद ने कई बार उसे मरवाने की कोशिश की लेकिन वो असफल ही रहा। कई वर्षों तक विदेश में छिपे छोटा राजन को साल 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया था।

छोटा राजन की पत्नी का नाम सुजाता निखलजे

छोटा राजन की पत्नी का नाम सुजाता निखलजे

छोटा राजन की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है, कहा जाता है कि एक वक्त था जब वो बॉलीवुड की सेक्स बम ममता कुलकर्णी के इश्क में पागल था। फिलहाल उसकी शादी सुजाता निखलजे से हुई थी। उस पर भी साल 2006 में एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया गया था। उसकी तीन बेटियां हैं। एक बेटी ब्रिटेन में एमबीए कर रही है. दूसरी इंजीनियर है. राजन की पत्नी सुजाता उर्फ नानी चेंबूर के तिलकनगर में रहती है।

यह भी पढ़ें :जेडे हत्‍याकांड: इस पत्रकार से खौफ खाता था अंडरवर्ल्‍ड, जानिए मर्डर केस की पूरी कहानीयह भी पढ़ें :जेडे हत्‍याकांड: इस पत्रकार से खौफ खाता था अंडरवर्ल्‍ड, जानिए मर्डर केस की पूरी कहानी

Comments
English summary
The special Maharashtra Control of Organised Crime Act (MCOCA) court on Wednesday, 2 May, convicted gangster Chhota Rajan and nine others in the murder case of Mid-Day crime reporter Jyotirmoy Dey.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X