क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीनगर से सचिवालय जम्मू शिफ्ट होने के बाद महबूबा की बेटी ने रखी ये बड़ी मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने प्रशासन को खत लिखकर अपनी मां को सर्दियों की वजह से दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। इल्तिजा इस वक्त अपनी मां का ही ट्विटर हैंडल इस्तेमाल कर रही हैं और उन्होंने ट्विटर पर ही वह आवेदन डाला है, जिसमें उन्होंने श्रीनगर के डीसी से गुजारिश की है। इस बीच पीडीपी ने भी केंद्र सरकार से मांग की है कि उनकी बिगड़ती सेहत और उनकी मां की बिगड़ती हालत के मद्देनजर उनको फौरन रिहा कर दिया जाए। महबूबा पिछले 4 अगस्त से ही हिरासत में हैं। उनके अलावा जम्मू-कश्मीर के कई और मुख्यधारा के नेता अलग-अलग जगहों पर हिरासत में रखे गए हैं।

मां को कुछ हुआ तो भारत सरकार जिम्मेदार-इल्तिजा

मां को कुछ हुआ तो भारत सरकार जिम्मेदार-इल्तिजा

श्रीनगर के डीसी को खत लिखकर इल्तिजा ने मांग की है कि उनकी मां को ऐसी जगह पर रखा जाए, जो कड़ाकी की सर्दी में उनके स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त हो। बता दें कि पीडीपी नेता पिछले करीब तीन महीनों से श्रीनगर की चश्मे शाही बाग स्थित सरकारी गेस्ट हाउस में हिरासत में रखी गई हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "मैंने अपनी मां की हालचाल को लेकर लगातार चिंता जाहिर की है। मैंने एक महीने पहले श्रीनगर के डीसी को खत लिखा था कि उन्हें ऐसी जगह भेजा जाय जो कड़ाके की सर्दी से निपटने के लिए उपयुक्त हो। अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए भारत सरकार जिम्मेदार होगी। "

सर्दी को देखते हुए दूसरी जगह भेजने की गुजारिश

सर्दी को देखते हुए दूसरी जगह भेजने की गुजारिश

इसके बाद इल्तिजा मुफ्ती ने वह खत साझा किया है, जो उन्होंने श्रीनगर के डीसी को भेजा है। उस खत में उन्होंने लिखा है, "जैसा कि आपको मालूम है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम, मेरी मां महबूबा मुफ्ती पिछले 5 अगस्त से हिरासत में हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। हाल ही एक डॉक्टर ने उनकी जांच की तो पता चला कि उनका विटामिन डी का स्तर, हीमोग्लोबिन और कैल्शियम का स्तर बहुत कम हो गया है। अभी उन्हें जहां पर रखा गया है वो कश्मीर के ठंडे मौसम के हिसाब से सही नहीं है। इसलिए, मेरी आपसे गुजारिश है कि उन्हें अधिक उपयुक्त जगह पर भेजा जाए। उम्मीद है कि इस समस्या पर आप तत्काल ध्यान देंगे।"

पीडीपी ने फौरन रिहाई मांगी

पीडीपी ने फौरन रिहाई मांगी

इस बीच महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने उनकी खराब सेहत और उनकी बुजुर्ग मां की हालत को देखते हुए केंद्र सरकार से उन्हें फौरन रिहा करने की मांग की है। सोमवार को पार्टी महासचिव वेद महाजन ने कहा कि "मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में सबको पता है और हम महसूस करते हैं जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेतृत्व को जो कि 4 अगस्त से ही हिरासत में हैं उन्हें तत्काल रिहा किया जाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि "यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेतृत्व विशेष रूप से हमारी पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रतिशोध की भावना अपनाई जा रही है।" महाजन के मुताबिक, "उनकी (महबूबा) मां बहुत बूढ़ी हैं, उनकी उम्र करीब 78 साल है और उन्हें कई तरह की बीमारियां हैं। उनकी मां का लैंडलाइन फोन भी अभी तक चालू नहीं हुआ है और महबूबा जी का अपनी मां के साथ संवाद का कोई साधन नहीं है.....उन्हें जिस जगह पर रखा गया है वह बहुत दूर-दराज स्थान है। उन्हें वहां से बाहर आने की इजाजत नहीं है....और कड़ाके की सर्दी दस्तक दे चुकी है। इन सबका उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है....हम सरकार से गुजारिश करते हैं कि उन्हें तत्काल रिहा कर दिया जाए।"

इसे भी पढ़ें- पाकिस्‍तान: मौलाना फजलुर रहमान ने दी इमरान सरकार को चुनौती, बोले पूरा पाकिस्‍तान होगा बंदइसे भी पढ़ें- पाकिस्‍तान: मौलाना फजलुर रहमान ने दी इमरान सरकार को चुनौती, बोले पूरा पाकिस्‍तान होगा बंद

Comments
English summary
J and K,Mehbooba Muftis daughter Iltija demands administration to shift her mother due to winter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X