क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूके में माल्या के दांव ने बिगाड़ा बैंको का खेल, आसान नहीं है संपत्ति जब्त करना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूके की हाई कोर्ट ने लंदन में भगोड़े विजय माल्या की 10499 करोड़ रुपए की संपत्ति को सीज करने का आदेश दे दिया है, माल्या की यह संपत्ति इंग्लैंड और वेल्स में हैं, लेकिन अभी भी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यूके में माल्या के पास कुल कितनी संपत्ति है। हाई कोर्ट ने 8 मई को बेंगलुरू डीआरटी के फैसले में ब्रिटेन की ईडी को माल्या की संपत्ति को जब्त करने की अनुमति दी थी। माल्या के खिलाफ यूके की कोर्ट में 13 भारतीय बैंकों ने मामला दर्ज कराया था, जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला दिया था।

माल्या का मायाजाल

माल्या का मायाजाल

वहीं माल्या की टीम सहारा फोर्स इंडिया का कहना है कि यूके में माल्या की खास कोई संपत्ति नहीं है, यहां उनके पास कुछ कार और ज्वेलरी ही है। जबकि टेविन स्टेट उनके बच्चों और मां का है। आपको बता दें कि 21 अप्रैल 2016 को माल्या ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी अंतर्राष्ट्रीय संपत्ति 782 करोड़ रुपए घोषित की थी, जिसमे 36 करोड़ रुपए का कैश भी शामिल था। लेकिन इस घोषणा पत्र में माल्या की यूके की पत्नी रेखा और उनके बच्चों की संपत्ति का जिक्र नहीं था, जिन्हें माल्या ने 40 मिलियन की संपत्ति फरवरी 2016 में ट्रांसफर की थी।

माल्या का परिवार है ट्स्टी

माल्या का परिवार है ट्स्टी

यही नहीं माल्या ने बैंक को दिए अपने शपथ पत्र में कहा था कि इंग्लैंड में उसकी तीनों संपत्ति में उसकी कोई खास दिलचस्पी नहीं है। लेकिन बैंकों ने माल्या के इन तीनों बंगलों की जानकारी देते हुए बताया कि आखिर कैसे ये सभी माल्या से ही संबंधित हैं। माल्या का लंदन स्थित कॉर्नवॉल टेरेस करोड़ों रुपए का है, जिसपर मालिकाना हक ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड स्थित कंपनी आरसीवी का है। यह कंपनी ग्लैडको प्रॉपर्टीज की है जिसपर कॉटिनेंटल एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस लिमिटे़ड का अधिकार है और इस कंपनी में माल्या के परिवार का ट्रस्ट ट्रस्टी है।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के ट्वीट को विजय माल्या ने किया रीट्वीट, बीजेपी ने पूछा- माल्या आपका समर्थन क्यों कर रहे हैं?

आसान नहीं संपत्ति सीज करना

आसान नहीं संपत्ति सीज करना

वहीं माल्या के हर्टपोर्डशायर इस्टेट, लेटीवॉक और ब्रैंबल लॉज की भी कीमत करोड़ो रुपए में है, यह भी माल्या के परिवार के ट्रस्ट का है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि यूके की कोर्ट ने माल्या के किसी भी घर को सीज करने की अनुमति नहीं दी है, बल्कि यहां के सामान को सीज करने की अनुमति दी है क्योंकि यह घर माल्या के नाम पर नहीं हैं। लिहाजा बैंकों और ईडी के लिए माल्या की संपत्ति को सीज करना आसान नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार मेरा इस्तेमाल वोट बैंक के लिए कर रही है: विजय माल्या

Comments
English summary
Its not easy for banks to seize the assets of Vijay Mallya in UK. Here is how he made a trap.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X