क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब मोदी ने कहा- 'मैं PM हूं या नहीं ,ये मेरी मां के लिए मायने नहीं रखता', जानिए क्यों?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 जून। आने वाला शनिवार पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से काफी अहम है क्योंकि इस दिन उनकी प्यारी मां 'हीराबेन' 100 साल की हो जाएंगी। उनके सौवें जन्मदिन के लिए राज्वासियों ने काफी इंतजाम किए हैं तो वहीं उम्मीद है की पीएम मोदी भी अपनी मां से मिलने इस दिन गुजरात जा सकते हैं। हर बच्चे की तरह पीएम मोदी भी अपनी मां से बहुत प्रेम करते हैं और अक्सर अपनी बातों में उनका जिक्र करते हैं। अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी मां को देने वाले पीएम मोदी ने 'Humans of Bombay' नाम के फेसबुक पेज को दिए इंटरव्यू में अपनी मां के बारे में एक बड़ी ही रोचक बात बताई थी।

'मेरी मां के लिए मेरा पीएम बनना बड़ी बात नहीं थी'

'मेरी मां के लिए मेरा पीएम बनना बड़ी बात नहीं थी'

उन्होंने कहा था कि 'उनकी मां के लिए उनका पीएम होना बहुत ज्यादा अहमियत नहीं रखता है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था कि जब मेरी मां को पता चला कि मैं प्रधानमंत्री बनने जा रहा हूं तो वो खुश हुई थीं और मुझे बहुत सारा आशीर्वाद दिया था लेकिन मुझे लगता है कि मेरे पीएम बनने से ज्यादा वो उस वक्त ज्यादा खुश हुई थीं, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री बना था।'

18 जून को सौ बरस की हो जाएंगी पीएम मोदी की मां 'हीराबेन', गिफ्ट में मिलेगा खास तोहफा18 जून को सौ बरस की हो जाएंगी पीएम मोदी की मां 'हीराबेन', गिफ्ट में मिलेगा खास तोहफा

Recommended Video

PM Modi अपनी मां के 100वें बर्थडे पर मां के नाम पर रखेंगे सड़क का नाम | वनइंडिया हिंदी |*News
'चलो अब तुम मेरे पास गुजरात में तो रहोगे'

'चलो अब तुम मेरे पास गुजरात में तो रहोगे'

मोदी ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा था कि 'जब मैं गुजरात के सीएम पद के लिए चुना गया था, उस वक्त मैं दिल्ली में था और मुझे तत्काल अहमदाबाद बुलाया गया था। जब वहां सब साफ हो गया कि मैं मुख्यमंत्री बनाया जा रहा हूं तो मैं सीधे अपनी मां के पास गया और उनसे कहा कि मैं सीएम बन गया हूं तो उन्होंने भावुक होते हुए मुझे गले लगा लिया और कहा कि चलो अब तुम मेरे पास गुजरात में तो रहोगे।'

उसे जरा भी मतलब नहीं होता कि उसकी पोस्ट क्या है?

उसे जरा भी मतलब नहीं होता कि उसकी पोस्ट क्या है?

इसके बाद पीएम ने कहा कि 'एक मां के लिए उसके बच्चे आस-पास रहें,स्वस्थ रहें और सुखी रहें यही मायने रखता है, उसे जरा भी मतलब नहीं होता कि उसकी पोस्ट क्या है? मेरी मां भी अन्य मांओं जैसी ही हैं।

'गलत काम नहीं करना, रिश्वत मत लेना'

हालांकि इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा था कि इतनी बड़ी पोस्ट पर बैठ रहे हो तो गलत काम नहीं करना, रिश्वत मत लेना और ना ही कोई गलत काम करना। पीएम मोदी ने कहा था कि मां की उस बात को मैं आज तक नहीं भूला हूं। मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की देन हूं।'

Comments
English summary
It was not a big deal for my mother to be my Prime Minister Said Narendra Modi. here is details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X