क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुत्तराजू के घर आयकर का छापा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि 300 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी बेंगलुरू आ रहे हैं और मुमकिन है कि वह कल छापेमारी करें। कुमारस्वामी के आरोप के आरोप के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है। यह छापेमारी बुधवार रात को बेंगलुरू शहर में कई जगहों पर की गई। यह छापेमारी बुधवार रात को शुरू हुई, जिसे आज सुबह आगे बढ़ाया गया। जानकारी के अनुसार तमाम व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है जिनका राजनीतिक लिंक है। आयकर विभाग की यह छापेमारी बेंगलुरू, हासन, मांड्या, मैसूर में चल रही है। छापेमारी 17 कॉट्रैक्टर, 7 पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के घर पर चल रही है।

कुमारस्वामी की चेतावनी

कुमारस्वामी की चेतावनी

कुमारस्वामी ने चेतावनी दी थी कि अगर यह छापेमारी होती है तो वह धरने पर बैठेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह छापेमारी राजनीतिक दुश्मनी की वजह से की जाएगी, जैसे कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ की गई थी। कुमारस्वामी ने का कि साधारण तौर पर आयकर विभाग राज्य पुलिस की मदद से छापेमारी करता है। लेकिन मेरे पास जानकारी है कि आयकर विभाग सीआरपीएफ के साथ गुरुवार को छापेमारी करेगी। इसके लिए 200 कैब एयरपोर्ट पर तैयार हैं जोकि आयकर विभाग के अधिकारियों के लिए तैनात की गई है।

मंत्री के घर पर भी छापा

मंत्री के घर पर भी छापा

जानकारी के अनुसार यह छापेमारी कर्नाटक के मंत्री सीएस पुत्तुराजा के घर पर भी की गई है। आयकर विभाग ने ना सिर्फ मंत्री बल्कि मैसूर में पुत्तुराजा के भतीजे के घर पर भी छापा मारा है। बता दें कि पिछले महीने सीबीआई की पांच सदस्यों की टीम कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के घर पहुंच गई थी, लेकिन पुलिस ने सीबीआई की टीम को ही हिरासत में ले लिया था।

पछताना पड़ेगा

पछताना पड़ेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब छापे राजनीति से प्रेरित हैं, यह छापेमारी कांग्रेस और जेडीएस से जुड़े लोगों के खिलाफ की जा रही है। मैं आयर विभाग के डीजी बीआर बालकृष्ण पर सीधा आरोप लगाता हूं कि वह यह सब जानबूझकर कर रहे हैं। अगर आयकर विभाग के अधिकारी ये छापेमारी राजनीतिक दल के एजेंट के रूप में करते हैं तो उन्हें पछताना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आयकर विभाग का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- बच्चे हैं राहुल गांधी, कुछ भी कहते हैं, उनकी बातों पर क्या टिप्पणी करूं: ममता बनर्जीइसे भी पढ़ें- बच्चे हैं राहुल गांधी, कुछ भी कहते हैं, उनकी बातों पर क्या टिप्पणी करूं: ममता बनर्जी

Comments
English summary
IT raid at multiple locations in Bengluru hours after HD Kumaraswamy allegation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X