क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनमोहन के बयान पर जेटली का पलटवार, कहा- प्रधानमंत्री क्यों मांगे माफी

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पलटवार किया है। बता दें कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के राजनयिक की मौजूदगी वाली बैठक में हिस्सा लेने की खबरों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ने बयान जारी किया था। सिंह बयान पर जेटली ने कहा है कि पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने एक बयान जारी किया है कि पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडलों से संबंधित बैठक के संबंध में पीएम मोदी ने चुनाव रैली में जो कहा था, इसके लिए पीएम माफी मांगें। यह आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि भारत के प्रधानमंत्री इसके लिए माफी मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उस बैठक में विस्तृत तथ्यों के साथ बाहर आना चाहिए और वर्तमान परिस्थितियों में इसे होने की आवश्यकता क्या थी।

मनमोहन के बयान पर जेटली का पलटवार, कहा- PM क्यों मांगे माफी

जेटली ने कहा कि मणि शंकर अय्यर जैसे लोग हमेशा एक असंगत स्थिति रखते थे। उन्होंने संवाद की समानांतर रेखा को बनाए रखा, भारत में आतंकवाद को उकसाने में पाकिस्तान की भूमिका को नियंत्रित किया। गौरतलब है कि मनमोहन सिंह ने लिखा कि मीटिंग के बारे में झूठ फैलाया गया है। पाकिस्तान में पूर्व विदेश मंत्री के साथ भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर बात हुई थी। पीएम मोदी को गुजरात में हार का डर सता रहा है, इसलिए वह झूठ फैला रहे हैं। पीएम मोदी मेरी देशभक्ति पर सवाल ना उठाए। पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखा कि, अय्यर के घर पर गुजरात चुनाव को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई थी।

मनमोहन ने ये भी कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हं कि मोदी उद्यमपुर और गुरदासपुर में आतंकी हमलों के बाद बिना बुलाए पाकिस्तान गए थे, तो क्या उन्हें इसके लिए देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए। मनमोहन ने कहा कि पीएम मोदी ने एक खतरनाक परंपरा की शुरुआत की है। कांग्रेस को राष्ट्रवाद पर किसी के ज्ञान की जरूरत नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री ने यह कहकर भी प्रधामनंत्री मोदी पर निशाना साधा कि 'प्रधानमंत्री से राष्ट्रीयता नहीं सिखनी है। देश की सेवा में मेरा योगदान राष्ट्र जानता है। मैं चाहता हूं कि पीएम के रूप में परिपक्वता दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगे।

Comments
English summary
It is surprising that Congress party expect the Prime Minister of India to apologise for it: FM Arun Jaitley
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X