क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शताब्दी ट्रेन में परोसी गई 'मैं भी चौकीदार' कप में चाय, मचा हंगामा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और पार्टियों का प्रचार प्रसार भी तेजी पर है। एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार का नारा दिया वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है का नारा दे डाला। ऐसे में अब एक ट्रेन में चाय के कप पर मैं भी चौकीदार का नारा देखकर एक शख्स ने शिकायत कर दी तो बवाल खड़ा हो गया। दरअसल काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में मिले इस चाय के कप की तस्वीर वायरल हो रही है। इससे विवाद खड़ा हो गया।

इस कप पर क्या कहा चुनाव आयोग ने?

इस कप पर क्या कहा चुनाव आयोग ने?

चाय के कप पर नारे को कई लोग चुनावी आचार संहिता का उल्लंघ्न बता रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग का कहना है कि इस कप का किसी राजनीतिक पार्टी के कोई लेना देना नहीं है क्योंकि ये संकल्प फाउंडेशन से जुड़ा हुआ कप है। इसलिए इसे लेकर किसी राजनीतिक दल पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होनी है।

ठेकेदार के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

यात्री की शिकायत के बाद रेल ने तुरंत इस कप को हटा लिया है और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रेल ने कहा कि इसके अलावा सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद इस तरह के प्रचार को आचार संहिता का उल्लंघ्न माना जाता है जिसपर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

रेलवे और उड्डयन विभाग को चेता चुका है चुनाव आयोग

रेलवे और उड्डयन विभाग को चेता चुका है चुनाव आयोग

इससे पहले विमान और ट्रेन टिकटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग रेलवे और उड्डयन मंत्रालय को नोटिस जारी कर चुका है। ये नोटिस 27 मार्च को जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि आखिर चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद भी पीएम मोदी की तस्वीर रेल टिकट और एयर बोर्डिंग पास पर क्यों है इसका जवाब दिया जाए।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर 'मैं भी चौकीदार' वीडियो साझा करने पर बीजेपी नेता को EC का नोटिस

Comments
English summary
issue over mai bhi chowkidar cup in shatabdi train, action over contractor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X