क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, मानवाधिकार का मुद्दा उठाया जाना चाहिए: BSF

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में बार-बार किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन पर बीएसएफ (BSF) के महानिरीक्षक (आईजी) राजेश मिश्रा ने पाकिस्तानी सेना को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने पड़ोसी देश के नापाक इरादों की निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा उठाए जाने की मांग की है। राजेश मिश्रा ने कहा कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन के चलते घाटी के कई नागरिकों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।

Issue of human rights violation should be raised against pakistan said BSF IG Rajesh Mishra

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर उल्लंघन के मामलों में बढ़ोतरी की है। हालांकि आज तक कभी पाकिस्तना अपने नापाक इरादे में कामयाब नहीं हुआ और भारतीय सेना के वीर जवानों ने हमेशा पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 13 नवंबर को एक दिन में पाकिस्तान द्वारा कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संदेश देते हुए बीएसएफ महानिरीक्षक राजेश मिश्रा ने कहा, सीमा पार से किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन के कारण कई नागरिकों को उनकी संपत्ति के अलावा कई और तरह का नुकसान झेलना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: आदत से मजबूर पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

राजेश मिश्रा ने आगे कहा, नागरिकों को आर्थिक व अन्य नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाया जाना चाहिए। बता दें कि शुक्रवार को बारामूला जिले में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में उप-निरीक्षक राकेश डोभाल शहीद हो गए थे जिन्हें आज कश्मीर फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतिम विदाई दी। मालूम हो की 13 नवंबर को दिवाली से एक दिन पहले पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी, इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने नतोपखाने, मोर्टार समेत कई घातक हथियारों से नागरिक क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा हो, ऐसा पहले सैकड़ों बार हो चुका है।

Comments
English summary
Issue of human rights violation should be raised against pakistan said BSF IG Rajesh Mishra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X