क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान और चीन पर नजर रखेंगे इसरो के पांच मिलिट्री सैटेलाइट्स, मई में पहला सैटेलाइट होगा लॉन्‍च

Google Oneindia News

चेन्‍नई। भारत इस वर्ष एक, दो नहीं बल्कि पूरे पांच मिलिट्री सैटेलाइट्स लॉन्‍च करने की तैयारी कर चुका है। इसकी शुरुआत 22 मई से होगी, जब पीएसएलवी रॉकेट की मदद से RISAT 2BR1 को लॉन्‍च किया जाएगा। इसरो अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि रीसैट 2BR1 एक रडार इमैजिंग सैटेलाइट है। इसरो ने एक अप्रैल को इलेक्‍ट्रॉनिक इंटेलीजेंस सैटेलाइट एमीसैट को लॉन्‍च किया। यह हालांकि कोई मिलिट्री सैटेलाइट नहीं है लेकिन सैटेलाइट की वजह से सेना को बहुत मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें-नासा की तर्ज पर इसरो ने भी आम लोगों के लिए खोले लाइव रॉकेट लॉन्चिंग देखने के दरवाजेयह भी पढ़ें-नासा की तर्ज पर इसरो ने भी आम लोगों के लिए खोले लाइव रॉकेट लॉन्चिंग देखने के दरवाजे

22 मई को लॉन्‍च होगा बीटू सी‍रीज का सैटेलाइट

22 मई को लॉन्‍च होगा बीटू सी‍रीज का सैटेलाइट

इसरो की ओर से इस वर्ष जो पांच मिलिट्री सैटेलाइट लॉन्‍च होंगे उनमें से रीसैट 2BR1 को काफी अहम सैटेलाइट करार दिया जा रहा है। इस वर्ष इसरो री-सैट सैटेलाइट्स की सीरीज में आने वाले चार नए सैटेलाइट लॉन्‍च करेगा। श्रीहरिकोटा से लॉन्‍च होने वाले इस सैटेलाइट के बाद इसरो एडवांस्‍ड क्रैटोसैट-3 को अंतरिक्ष में भेजेगा। इसके बाद जुलाई या फिर अगस्‍त में इसरो स्‍मॉल सैटेलाइट लॉन्‍च व्‍हीकल (एसएसएलवी) की मदद से दो और सैटेलाइट्स लॉन्‍च करेगा। इसरो, डीआरडीओ के भी दो सर्विलांस सैटेलाइट्स को लॉन्‍च करेगा।

एलओसी पर पाक और हिंद महासागर पर चीन पर रहेगी नजर

एलओसी पर पाक और हिंद महासागर पर चीन पर रहेगी नजर

डीआरडीओ के जो दो सर्विलांस सैटेलाइट्स इसरो की ओर से लॉन्‍च होंगे उनमें से एक सैटेलाइट को मार्च में ए-सैट मिसाइल के टारगेट के तौर पर प्रयोग किया गया था। इसरो पहले हर वर्ष एक या दो मिलिट्री सैटेलाइट लॉन्‍च करता था लेकिन अब संस्‍था का ध्‍यान अंतरिक्ष में रक्षा से जुड़े उपकरणों पर लगा हुआ है। एलओसी पर पाकिस्‍तान की तरफ से और हिंद महासागर में चीन की गतिविधियों के चलते इन देशों के साथ तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सैटेलाइट की मदद से इन देशों की गतिविधियों पर नजर रखने की योजना है।

दुश्‍मन के बंकर तक की फोटो हो सकेगी हासिल

दुश्‍मन के बंकर तक की फोटो हो सकेगी हासिल

इसरो के चेयरमैन के सिवान ने पिछले दिनों एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में कहा था कि इसरो का लक्ष्‍य 33 मिशन पर है जिसमें सैटेलाइट्स और राकेट दोनों ही शामिल हैं। उन्‍होंने बताया था कि मई के मध्‍य में पीएसएलवी-सी46 रॉकेट की मदद से रिसैट2बी को लॉन्‍च किया जाएगा। इसके बाद जून के चौथे हफ्ते में पीएसएलवी-सी47 क्रैटोसैट-3 लॉन्‍च करेगी। क्रैटोसैट-3 एक एडवांस्‍ड वर्जन वाला सैटेलाइट है जिसमें 0.2 मीटर यानी 20 सेंटीमीटर तक जूम करके फोटोग्राफ लेने की क्षमता है। इसे दुनिया का बेस्‍ट सैटेलाइट माना जाता है। यह सैटेलाइट इतना क्षमतावान होगा कि दुश्‍मन की बंदूक से लेकर उसके बंकर तक की फोटोग्राफ ले सकता होगा।

स्‍पाई सैटेलाइट भी होगा लॉन्‍च

स्‍पाई सैटेलाइट भी होगा लॉन्‍च

रीसैट सीरीज के जो चार सैटेलाइट लॉन्‍च होंगे उनमें से बीआर1 एक मई में तो एक जुलाई में लॉन्‍च होगा। वहीं बीआर2 अक्‍टूबर में और रिसैट1-ए नवंबर में लॉन्‍च होगा। रीसैट की टूबी सीरीज स्‍पाई सैटेलाइट का हल्‍का वर्जन है जो x-बैंड सिंथेटिक एप्रेचर रडार से लैस है और यह बादलो को भेद कर भी एक मीटर तक जूम इन करके कोई फोटोग्राफ आसानी से ले कसकता है।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
India Space and Research Organisation (ISRO) is all set to launch five military satellites and first will be launched in May.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X