क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजरायल ने भारत को किया फ्रेंडशिप डे विश, लिखा- 'तेरे जैसा यार कहां'

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आज देश फेंडशिप डे मना रहा है। दोस्त हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा होते हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दोस्‍ती के रिश्ते जगजाहिर हैं। इसी दोस्ती को भारत में इजरायल के दूतावास ने बॉलिवुड के अंदाज में सेलिब्रेट किया है। इजरायल के दूतावास के हैंडल से बॉलिवुड फिल्म के फेमस दोस्ती गीत- 'तेरे जैसा यार कहां' की धुन पर दोनों देशों के दोस्ताना संबंध दिखाए गए हैं। वहीं, अमेरिकी दूतावास ने भी भारत को फ्रेंडशिप की बधाई दी है।

पीएम मोदी और नेतन्‍याहू के रिश्‍ते काफी अच्‍छे हैं

पीएम मोदी और नेतन्‍याहू के रिश्‍ते काफी अच्‍छे हैं

आपको बता दें कि नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच काफी समय से रिश्ते अच्छे रहे हैं। दोनों नेता एक-दूसरे के लिए दोस्ती का इजहार करने से परहेज नहीं करते हैं। पीएम मोदी के इजरायल के दौरे पर नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर उनको रिसीव करने पहुंच गए थे। इजरायल ने ऐसा स्वागत पहले सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति और ईसाई धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप के लिए ही किया था।

चुनाव प्रचार में भी था पीएम मोदी का पोस्‍टर

उल्‍लेखनीय है कि नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच की दोस्ती काफी पुरानी है। 2019 में नेतन्याहू चुनाव प्रचार अभियान में जुटे थे, उस वक्त भी देश में जगह-जगह पीएम मोदी के साथ उनके बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिल जाया करते थे। जब भारत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तब भी नेतन्याहू ने ट्वीट कर अपने ‘दोस्त' मोदी को बधाई दी थी। कोरोना वायरस से लड़ाई में भी इजरायल और भारत एक साथ खड़े हैं। भारत ने इजरायल को हाइड्रोक्लोरोक्वाइन भेजी तो नेतन्याहू ने ट्वीट कर मोदी को धन्यवाद दिया था।

नेतन्याहू ने कहा था- पीएम मोदी ने मुझे चकित कर दिया

नेतन्याहू ने कहा था- पीएम मोदी ने मुझे चकित कर दिया

साल 2018 में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के 6 दिवसीय भारत दौरे के लिए मोदी सरकार ने एक से बढ़कर एक इंतजाम किए थे। जिन्‍हें देखकर बेंजामिन नेतन्याहू बड़े ही अभिभूत नजर आए थे। इजरायली पीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे अच्छे दोस्त भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद, जिन्होंने भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट आकर मेरा निजी तौर पर स्वागत करते हुए मुझे हैरान कर दिया। हम दोनों साथ मिलकर इजरायल और भारत के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।'

Recommended Video

International Friendship Day: जानें क्या है इसका Itihaas और क्यों है खास ? | वनइंडिया हिंदी

सुशांत सिंह राजपूत की बैंक स्‍टेटमेंट डिटेल आई सामने, जानिए कब-कब निकले कितने रुपएसुशांत सिंह राजपूत की बैंक स्‍टेटमेंट डिटेल आई सामने, जानिए कब-कब निकले कितने रुपए

Comments
English summary
'Tere Jaisa Yaar Kahan': Israeli Embassy extends wishes to India on Friendship Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X