क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FRIENDSHIP DAY पर इजराइल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को किया विश, कहा- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आज फ्रेंडशिप डे है। पूरी दुनिया दोस्‍ती के इस त्‍योहार को मना रहा है। लोग अपने दोस्तों को याद कर रहे हैं और उनकी तस्वीरों को भी शेयर कर रहे हैं। इसी क्रम में भारत के करीबी मित्र माने जाने वाले इजराइल ने जबरदस्त तरीके से भारत को हैप्पी फ्रेंडशिप डे कहा है। भारत में इजरायल दूतावास की ओर से भारत और इजरायल की दोस्ती को मजबूत करने के मैसेज वाला वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में पीएम मोदी की इजरायल यात्रा और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की यात्रा की तस्वीरों का स्टिल वीडियो बनाया गया है।

FRIENDSHIP DAY पर इजराइल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को किया विश, कहा- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे

इजरायल के दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा- "हैप्पी फ्राइंडशिप डे 2018 इंडिया! हमारी बढ़ती दोस्ती और मजबूत होती साझेदारी नई ऊंचाइयों को छूए।" इस ट्वीट के साथ में इजराय के दूतावास की तरफ से एक वीडियो भी अटैच किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके इजरायली समकक्षीय बेंजामिन नेतन्याहू के हाथ मिलाते हुए कई तस्वीरें हैं। इस वीडियो में बैंकग्राउंड गाने के तौर पर बॉलीवुड फिल्म शोले का गाना- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें कि भारत और इजरायल के आर्थिक, सैन्य और सामरिक घनिष्ठ रिश्ते रहे हैं जो हाल के वर्षों में और मजबूत हुए हैं।

पीएम मोदी ने फ्रेंडशिप डे पर 'इजरायल इन इंडिया' के एक ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनके साथ लिखा है। पीए मोदी ने लिखा- मेरे अच्छे मित्र बेंजामिन नेतन्याहू और इजराइल के शानदार नागरिकों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे की बधाई। भारत और इजराइल अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने आगे लिखा- हमारा बंधन मजबूत और शाश्वत है! हो सकता है कि हम दोनों राष्ट्रों के बीच मैत्री आने वाले समय में और अधिक बढ़ें और समृद्ध हों! हमारे राष्ट्र आने वाले समय में और भी अधिक बढ़ें और समृद्ध हों!'

पिछले महीने मोदी और उनके इजरायली समकक्ष का 10 मंजिल ऊंचा पोस्टर इजरायल में सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी के तेल अवीव स्थित मुख्यालय पर टांगा गया था। इजरायल में 17 सितंबर को होने वाले आम चुनाव के प्रचार के तहत यह पोस्टर टांगा गया था। लिकुड पर मोदी के अलावा नेतन्याहू के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादमिर पुतिन के पोस्टर भी टांगे गए हैं। नेतन्याहू मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सबसे पहले बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं में से थे। मोदी 2017 में इजरायल दौरे पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे। नेतन्याहू ने जनवरी 2018 में भारत का दौरा किया था।

English summary
Israel wishes India on Friendship Day-says Yeh Dosti Hum Nahi Todenge, PM Narendra Modi responds.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X