क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलकाता में ISIS आतंकी ने जज पर फेंका जूता, कहा-अल्‍लाह है मेरा कोर्ट, मेरा इंसाफ करने वाले तुम कौन हो

Google Oneindia News

कोलकाता। आईएसआईएस के एक आतंकी ने कोलकाता के में जज पर जूता फेंका है। यह घटना उस समय हुई है जब आतंकवाद से जुड़े एक केस में सुनवाई चल रही थी। आतंकी कठघरे में था और अदालत में उससे सवाल-जवाब हो रहे थे। आतंकी ने जज को गालियां भी दी हैं। कोलकाता की एक अदालत में मदर हाउस पर आतंकी हमले की साजिश से जुड़े केस की सुनवाई चल रही थी। जिस मदर हाउस पर मूसा ने आतंकी हमले की साजिश रची थी उसकी शुरुआत मदर टेरेसा ने की थी।

आतंकी बोला मैं किसी कोर्ट को नहीं मानता

आतंकी बोला मैं किसी कोर्ट को नहीं मानता

इस केस में मोहम्‍मद मोहसिनुद्दीन उर्फ मूसा नामक आतंकी आरोपी है। मूसा ने जज के सामने कहा कि वह किसी कोर्ट को नहीं मानता है। मूसा ने गुस्‍से में कहा कि उसका सिर्फ एक कोर्ट है और वह है अल्‍लाह। मूसा के वकील ने उसे शांत कराने की कई कोशिशें की मगर सब नाकाम रहीं। वह जज प्रसनजीत बिस्‍वास पर लगातार अभद्र टिप्‍पणियां करता रहा और फिर उसने अचानक उन पर जूता फेंक दिया। जूता जज के सिर पर लगा। मूसा को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी।

'सिर्फ अल्‍लाह करेगा मेरा फैसला'

'सिर्फ अल्‍लाह करेगा मेरा फैसला'

जूता फेंकने की घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे हुई थी। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वकील श्‍यामल घोष जो इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं उन्‍होंने मूसा को चार्जशीट में मुख्‍य आरोपी बनाया है। उन्‍होंने बताया कि केस सुनवाई के दौरान दो गवाह कोर्ट के सामने पेश हुए थे। मूसा भी कोर्ट में था और वह अचानक हिंसक हो गया। उसने जज बिस्‍वास से कहा, 'मैं किसी कोर्ट को नहीं मानता हूं। मेरा कोर्ट सिर्फ अल्‍लाह है और कोई इंसान मेरा फैसला नहीं दे सकता है। तुम मेरा फैसला नहीं कर सकते हो।'

जेल वॉर्डन पर पाइप से किया हमला

जेल वॉर्डन पर पाइप से किया हमला

जो जूता मूसा ने फेंका था उसका निशाना एक और वकील बना है। यह तीसरी घटना है जब मूसा कोर्ट में हिंसक हुआ है। इससे पहले चार जनवरी को अपनी सेल से बाहर आते समय उसने जेल के वॉर्डन अमल करमाकर पर हमला बोल दिया था। इस घटना में वॉर्डन घायल हो गए थे। मूसा ने वॉर्डन के सिर पर एक टूटे पानी के पाइप से हमला किया था। एक और घटना में जब मूस को अलीपुर जेल में रखा गया था तो उसने जेल वॉर्डन को जान से मारने की कोशिश की थी।

Comments
English summary
ISIS terrorist hurls shoe at judge in Kolkata says his court is Allah.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X