क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Isha Ambani Wedding: आखिर क्‍यों करीब हैं अंबानी फैमिली के हिलेरी क्लिंटन और कब से है दोनों परिवारों का रिश्‍ता

Google Oneindia News

उदयपुर। राजस्‍थान में झीलों के शहर के नाम से मशहूर उदयपुर में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश और नीता अंबानी की लाड़ली ईशा अंबानी की शादी का जश्‍न चल रहा है। इस शादी में यूं तो कई सितारे शिरकत कर रहे हैं लेकिन जब शनिवार को पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री और पूर्व फर्स्‍ट लेडी हिलेरी क्लिंटन उदयपुर पहुंची तो शादी को एक नया ही रंग मिल गया। हर कोई हैरान था कि बॉलीवुड और हॉलीवुड की शख्सियतों के बीच अचानक हिलेरी कैसे उदयपुर पहुंच सकती हैं।

18 वर्षों का रिश्‍ता

18 वर्षों का रिश्‍ता

दरअसल क्लिंटन और अंबानी फैमिली पिछले 18 वर्षों से एक-दूसरे के काफी करीब है और यह करीबी ही हिलेरी को उदयपुर खींच लाई। साल 2000 में तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन भारत की यात्रा पर पहुंचे थे। क्लिंटन करीब दो दशकों बाद भारत का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति बने थे। इस दौरान क्लिंटन ने अंबानी परिवार के साथ खास मुलाकात की और मुकेश के पिता और इंडस्‍ट्रीज के संस्‍थापक धीरूभाई अंबानी के साथ खास मीटिंग हुई। यह वाकया क्लिंटन के राष्‍ट्रपति पद से हटने के बिल्‍कुल पहले ही हुआ था।

मार्च में भी मिलीं अंबानी परिवार से

मार्च में भी मिलीं अंबानी परिवार से

इस वर्ष भी मार्च में हिलेरी क्लिंटन एक खास कार्यक्रम के लिए भारत आई थीं। उस दौरान हिलेरी ने मुंबई में अंबानी के एंटीला में ही डिनर किया था। हिलेरी के साथ पूर्व विदेश मंत्री जॉन कैरी भी ईशा की शादी के लिए उदयपुर पहुंचे हैं। हिलेरी और जॉन कैरी के ने ईशा की शादी में भांगड़ा किया और यह खबर पाकिस्‍तान की मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रही है।

राजस्‍थान है हिलेरी और चेलसी का फवेरिट

राजस्‍थान है हिलेरी और चेलसी का फवेरिट

वैसे हिलेरी जब कभी भी भारत आती हैं, राजस्‍थान घूमना नहीं भूलती हैं। हिलेरी के अलावा उनकी बेटी चेल्‍सी भी कई बार राजस्‍थान आ चुकी हैं। दोनों कई बार जयपुर, जोधपुर और उदयपुर आई हैं और यहां से अपनी पसंद की चीजें खरीद कर ले गई हैं।

Comments
English summary
Isha Ambani wedding: How Ambani family knows Clinton as Hillary Clinton is attending the function in Udaipur, Rajasthan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X