क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रियंका के बाद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले राहुल गांधी?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री से जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नया जोश देखने को मिल रहा है। वहीं ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में वरुण गांधी भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वरुण गांधी को लेकर चल रही इन अटकलों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें इस तरह की अटकलों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। राहुल गांधी ने जिस तरह से दो टूक शब्दों में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी उससे वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री को लेकर लगाए जा रहे कयास पूरी तरह खत्म हो गए।

भुवनेश्वर में राहुल गांधी ने दिया जवाब

भुवनेश्वर में राहुल गांधी ने दिया जवाब

पूरा मामला भुवनेश्वर में उस समय सामने आया जब राहुल गांधी यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उनसे नेहरू-गांधी परिवार को एकजुट करने के कदम के तौर पर वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को लेकर सवाल किया गया। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर केवल इतना ही कहा, "मैंने ये अटकलें नहीं सुनी हैं।" बता दें कि राहुल गांधी का ये बयान प्रियंका गांधी के राष्ट्रीय राजनीति में आने के ठीक दो दिन बाद आया है।

वरुण गांधी के कांग्रेस में आने की अटकलों पर राहुल ने दिया जवाब

वरुण गांधी के कांग्रेस में आने की अटकलों पर राहुल ने दिया जवाब

बता दें कि वरुण गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद हैं। उनकी मां मेनका गांधी भी बीजेपी सांसद और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हैं। वरुण गांधी को लेकर अटकलें लगनी उस समय शुरू हुई जब प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री का ऐलान हुआ। हालांकि राहुल गांधी के इस संबंध में दिए गए बयान के बाद लग रहे कयास समाप्त हो गए। इससे पहले वरुण गांधी ने एक बयान में कहा था कि उनका बीजेपी छोड़ने का कोई प्लान नहीं है।

वरुण के समर्थन में आए सुब्रमण्यम स्वामी

वरुण के समर्थन में आए सुब्रमण्यम स्वामी

वहीं प्रियंका गांधी के कांग्रेस महासचिव का पद दिए जाने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने बीजेपी आलाकमान से वरुण गांधी को आगे लाने के लिए कहा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया कि समय आ गया है वरुण गांधी का पद बढ़ाते हुए उन्हें बीजेपी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि पढ़े-लिखे गांधी हैं। ग्रामीण भारत में बड़े पैमाने पर काम करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए लिखा कि वह अपने चचेरे भाई-बहन की तरह मौसमी नेता नहीं हैं। वह कांग्रेस की नींद उड़ा देंगे।

Comments
English summary
Is Varun Gandhi joining Congress? Here what Rahul Gandhi thinks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X